खुद को पुलिस वाले बताकर  मोटरसाइकिल सवार चार युवक ले भागे सोने का चार कंगन…… आगे मर्डर हुआ है बोलकर बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार….

IMG_20250713_172516.jpg

खुद को पुलिस वाले बताकर चार युवक ले भागे सोने का चार कंगन
00 आगे मर्डर हुआ है बोलकर बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार

दुर्ग 13 जुलाई 2025:-  जिला मुख्यालय दुर्ग के सदर बाजार इलाके में आज सुबह दो अलग-अलग मोटर साइकिल पर सवार चार युवकों ने पुलिस वाले बताकर एक बुजुर्ग महिला से सोने के चार कंगन उड़ा लिया। पीड़ित महिला शीला जैन ( 62 वर्ष ) भोई पारा की रहने वाली है। घटना के समय वह मंदिर से अपने घर जा रही थी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने शहर में चारों ओर नाकाबंदी की किंतु आरोपी पुलिस के कब्जे से बाहर रहे समाचार लिखे जाने तक आरोपी पकड़ से बाहर हैं।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास शीला जैन नामक बुजुर्ग महिला सदर बाजार के पास की गली से भोई पारा स्थित निवास की ओर पैदल जा रही थी। इसी दौरान राम मंदिर के पास दो अलग-अलग मोटर साइकिल पर सवार चार युवकों ने उन्हें रोका और खुद को पुलिस वाले बताकर कहा कि आगे हत्या की घटना हो गई है आप पहने हुए सोने के कंगन को निकालकर सुरक्षित रख लें। एक युवक ने लिफाफा देकर कंगन को रखने की सलाह दी। बुजुर्ग महिला उनके बहकावे में आ गई और अपने दोनों हाथों में पहने हुए सोने के चार कंगन निकालकर लिफाफा में रखने दे दिया। तभी लिफाफे में कंगन लेकर चारों युवक मोटर साइकिल से भाग निकले।


वारदात की जानकारी मिलते ही दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पीड़िता महिला से जानकारी लेकर पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों की जांच की। पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली। पुलिस ने आरोपियों का हुलिया बताकर नाकेबंदी भी की। सभी पीसीआर टीमों को भी अलर्ट कर दिया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।


scroll to top