BSNL में वाहन किराए पर लगाने का झांसा देने वाला शातिर ठग गिरफ्तार….
00 कलेक्टर को वाहन का फोटो दिखाने के नाम पर उड़ा ले गया था कीमती मोबाइल…..
00 FIR के चौबीस घंटे के भीतर शंकर नगर छावनी से दबोचा गया आरोपी

IMG_20230203_230206.jpg


भिलाई नगर 03 फरवरी 2023। बीएसएनएल दफ्तर में वाहन किराए में लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को दुर्ग कोतवाली पुलिस ने एफआईआर के बाद 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने शंकर नगर छावनी से गिरफ्तार किया है। आरोपी मो. नसीम पिता अब्दुल रहमान ( 39 वर्ष ) शंकर नगर छावनी में आइस फैक्ट्री के पीछे का निवासी है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ले 600 रुपए नगदी व एक लाख 15 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ दुर्ग पुलिस द्वारा धारा 420 के तहत कार्रवाई की गई है।


बीते एक फरवरी को देवबलौदा चरोदा निवासी यमन नायक ने दुर्ग कोतवाली पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि मोबाइल नंबर 6267608601 के धारक ने कॉल कर उसकी गाड़ी को बीएसएनएल दफ्तर में किराए पर लगवाने की बात कही थी। इसके एवज में महीना 40 हजार रुपए किराए मिलने का झांसा दिया था। उसके झांसे में आकर प्रार्थी कलेक्टोरेट परिसर में उससे मिला। 2 जनवरी 2023 को कलेक्टर परिसर दुर्ग में वह व्यक्ति आया और यमन नायक की गाड़ी के कागज, ड्राईविंग लायसेंस, रजिस्ट्रेशन शुल्क 6500 रूपए के साथ वाहन की फोटो कलेक्टर को दिखाने के लिए मोबाईल लेकर गया था। मोबाइल सेमसंग कंपनी था और उसकी कीमत एक लाख 15 हजार रुपए है। काफी देर तक युवक के नहीं लौटने पर यमन ने किया दूसरे के फोन से अपने मोबाइल फोन का नंबर डायल किया तो लगातार स्वीच ऑफ बता रहा था।


शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। जो मोबाइल नंबर प्रार्थी ने बताया वह भी दूसरे के पते पर दर्ज था, जिससे आरोपी की तलाश नहीं हो पा रही थी। इसके बाद साइबर टीम की सहायता से आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। जिसमें प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिए वाला शख्स दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने आसपास के थानों से संपर्क किया। इस दौरान दुर्ग कोतवाली पुलिस को पता चला कि शंकर नगर छावनी में इसी हुलिए से मिलता जुलता चेहरा नजर आया है।

इसके बाद पुलिस की एक टीम शंकर नगर छावनी पहुंची और आरोपी मोह. नसीम को हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सच उगल दिया है। आरोपी के कब्जे से यमन नायक का मोबाइल फोन व 600 रुपए नगदी जब्त किया गया। शेष राशि उसने खर्च कर देना बताया। इस पूरी कार्रवाई में थाना दुर्ग से उप निरीक्षक देवादास भारती, एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्रआर सत्येन्द्र मढ़रिया , विजय शुक्ला, आरक्षक नितीन सिंह, टिन्कू सोनी, अमित दुबे, राकेश अन्ना, निखिल साहू, विक्रान्त यदु की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


scroll to top