BSP द्वारा खोड़गांव में दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क परीक्षण शिविर उद्घाटित…… आवश्यक उपकरणों के लिए 43 दिव्यांग पंजीकृत…

Free-Testing-Camp-organized-by-BSP-1.jpeg

नारायणपुर 17 अक्टूबर 2022 :!आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रावघाट लौह अयस्क खदान परियोजना क्षेत्र के नारायणपुर जिले में संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) और खदान विभाग द्वारा 17 से 19 अक्टूबर, 2022 तक दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को निःशुल्क सहायक उपकरणों के वितरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन वनांचल क्षेत्र खोड़गांव से किया गया। इस आयोजन के तहत पहले दिन ग्राम खोड़गांव के पंचायत भवन में प्रातः 11 बजे शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया गया।

इस आयोजन के प्रथम दिन खोड़गांव में कुल 43 लोगों का पंजीयन किया गया जिसमें 9 महिलाएं और 34 पुरूष चिन्हांकित किए गए है। इनको एलिम्को के सहयोग से 113 आवश्यक उपकरण प्रदान किया जाएगा। इस आयोजन के अवसर पर ग्राम खोड़गांव के पटेल बुधराम, उप सरपंच श्री लखमू नुरेटी, ग्राम विकास समिति खोड़गांव के सदस्य और संयंत्र के महाप्रबंधक (खदान) एस पी मंडावी, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कुमार कामड़े, समन्वयक (सीएसआर) उमेश लाटिया, ब्लाॅक मेडिकल आफिसर सहित जिला प्रशासन, संयंत्र के खदान विभाग के अजय यदु, प्रदीप कोठारी और सीएसआर विभाग के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे।

इस शिविर का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार का एक मिनीरत्न सार्वजनिक उपक्रम ‘भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम’ (एलिम्को) के सहयोग से किया जा रहा है। यह शिविर 3 दिन के लिए आयोजित किया जा रहा है। प्रथम दिन खोड़गांव में और शेष दो दिन नारायणपुर के जिला अस्पताल में आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में दिव्यांगजनों का परीक्षण किया जाएगा और उनको आवश्यकतानुसार सहायक उपकरणों के लिए चयनित किया जाएगा। शिविर में चयनित दिव्यांगजनों को एलिम्को के सहयोग से भिलाई इस्पात संयंत्र ट्राईसायकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टि बाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी, एम.एस.आई.ई.डी. किट, ट्राईपोड, टेट्रोपोड, सर्वाइकल कालर, नी बेस आदि उपकरणों का निःशुल्क वितरण करेगा।

यह शिविर भिलाई इस्पात संयंत्र के खदान विभाग और निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। निःशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन कल 18 एवं 19 अक्टूबर, 2022 को नारायणपुर के जिला अस्पताल में प्रातः 11 बजे से संध्या 5 बजे तक किया जा रहा है।

उपकरणों को प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ जन परीक्षण शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपना परीक्षण एवं रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें तथा शिविर का लाभ उठाएं। शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण स्वरूप राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि की फोटो कापी तथा आय प्रमाण पत्र (सांसद, विधायक, एसडीएम, तहसीलदार, ग्राम प्रधान एवं नियोक्ता द्वारा निर्गित) एवं दिव्यांगता दर्शाती हुई एक पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है।



scroll to top