सेल-रेल साझेदारी को समर्पित ‘मैत्री क्रिकेट मैच’ आयोजित; आर 260 टीम ने मैच जीता….

IMG-20250408-WA0720.jpg


सेल-रेल साझेदारी को समर्पित ‘मैत्री क्रिकेट मैच’ आयोजित; आर 260 टीम ने मैच जीता

भिलाई नगर 08 अप्रैल 2025:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भारतीय रेलवे को रेल पटरियों की आपूर्ति बीते छह दशकों से अधिक समय से की जा रही है। इस दीर्घकालिक और मजबूत साझेदारी को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रिसर्च कंट्रोल लैब (आरसीएल), यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) तथा रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल (आरएसएम) के संयुक्त तत्वावधान में ‘सेल-रेल मैत्री क्रिकेट मैच (चौथा संस्करण)’ का आयोजन 5 अप्रैल 2025 की संध्या को किया गया।

यह मैत्रीपूर्ण मुकाबला बीएसपी में रेल निर्माण एवं गुणवत्ता निरीक्षण से जुड़े विभागों तथा रेलवे निरीक्षण एजेंसी राइट्स के अधिकारियों की मिश्रित टीमों के बीच खेला गया, जिसका उद्देश्य विभागों के मध्य आपसी समन्वय को प्रोत्साहित करना एवं समस्त कार्मिकों में गुणवत्ता-युक्त रेल उत्पादन के प्रति जागरूकता और उत्साह का संचार करना था।


इस सौहार्द्रपूर्ण आयोजन के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी  अनिर्बान दासगुप्ता थे, जिन्होंने दोनों टीमों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया तथा प्रतीकात्मक बल्लेबाजी एवं गेंदबाज़ी कर मैच का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में कार्यपालक निदेशक (खदान)  बिपिन कुमार गिरी, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा)  प्रवीण निगम, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं)  तुषारकांत, मुख्य महाप्रबंधक (आरएसएम)  टी दस्तीदार, मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल)  राहुल श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (सीबीडी)  इन्द्रजीत सेनगुप्ता, महाप्रबंधक प्रभारी (यूआरएम)  विशाल गुप्ता, उप महाप्रबंधक (राइट्स)  एचएस नायक, प्रबंधक (राइट्स)  रामकृष्णा तथा सहायक प्रबंधक  सत्यनारायण प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।


कार्यक्रम के दौरान बीएसपी एवं राइट्स की महिला कार्मिकों एवं अधिकारियों की जीवनसंगिनियों के लिए एक विशेष ‘शो मैच’ का आयोजन भी किया गया, जिसे महाप्रबंधक (आरसीएल)  जे के वर्मा की रोचक एवं व्यंग्यपूर्ण कमेंट्री ने अत्यंत मनोरंजक बना दिया। मुख्य मुकाबले में 350 एचटी टीम के कप्तान  शिव कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, जबकि आर 260 टीम के कप्तान  नितिन राजपूत अपनी टीम के साथ गेंदबाज़ी एवं क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में उतरे। उल्लेखनीय है कि आर 260 तथा 350 एचटी भारतीय रेलवे को आपूर्ति की जाने वाली रेल पटरियों के दो प्रमुख स्टील ग्रेड हैं।


350 एचटी टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 114 रन बनाए। इसके प्रत्युत्तर में आर 260 टीम ने 6 विकेट खोकर 115 रन बनाते हुए यह रोमांचक मैच जीत लिया। मैच के समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार श्री जीपी सोनी को, बेस्ट बैट्समैन की ट्रॉफी श्री अंकित को तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब श्री अमित गिरी को प्रदान किया गया।


इस मैत्री मैच के अंपायर  विकास एवं  आनंद, तथा स्कोरर  विनोद देवघरे रहे। मैच के दौरान खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए प्रत्येक चौके एवं छक्के का स्वागत ढोल-नगाड़ों की गूंज और साउंड सिस्टम की ध्वनि के साथ उत्सवमयी वातावरण में किया गया।

कार्यक्रम का संचालन एससीसीए विभाग के  सुप्रियो सेन द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में नगर सेवाएं विभाग, एल एवं डी, एससी एवं सीए, भिलाई क्लब एवं बेस किचन का महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा। आयोजन समिति में  के व्ही शंकर,  एस के ओसवाल,  रजत मुखर्जी,  शिशिर शुक्ला,  डीएन बेहेरा,  आर के राजधर,  इलियास अहमद,  अरविन्द साहा,  सहीराम जाखड़ एवं  एम अक्षय सहित अनेक अधिकारियों का सक्रिय एवं सराहनीय योगदान रहा।


scroll to top