SP अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में नवीन जिला खैरागढ़- छुईखदान- गंडई को जागरूकता और ऊंचाइयों की ओर आगे बढ़ाते हुए पुलिस प्रशासन की शानदार पहल “हमर बेटी हमर मान”

IMG-20221123-WA0354.jpg

खैरागढ़- छुई खदान- गंडई 23 नवंबर 2022:! पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जगरूकता व ऊचाइयो की ओर आगे बढ़ाते हुए पुलिस प्रशासन की एक और सुन्दर प्रयास ट्रान्जिट कान्या छात्रावास खैरागढ़ में अति0 पु0अ0 श्रीमती नेहा पाण्डेय द्वारा दिया गया बच्चो की सुरक्षा संबंधित जानकारी कार्यक्रम में बच्चो द्वारा पुछे गये कई महत्वपूर्ण एवं रोचक सवाल बच्चों को दिया गया अभिव्यक्ति एप एवं पाॅक्सो अधिनियम महिला एवं बच्चों से संबंधित, कानून एवं कैरियर प्रोग्राम की जानकारी कार्यक्रम में किया गया..

बच्चों की पारिवारिक, समाजिक, समस्याओं का समाधान आज 22 नवंबर को हमर बेटी हमर मान के अभियान के तहत की गई कार्यक्रम में ट्रान्जिट कन्या छात्रावास खैरागढ़ की छात्राएं एवं हाॅस्टल अधीक्षक उपस्थित हुए खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में की जा रही है लगातार हमर बेटी हमर मान का कार्यक्रम. के अंतर्गत बेटियो की हौसला बढ़ाने के लिए आईपीएस अंकिता शर्मा मैम पुलिस अधीक्षक खैरागढ़ के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती नेहा पांडे एसडीओपी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले निरी0 राजेश कुमार साहू के द्वारा 22 नवंबर को ट्रान्जिट कन्या छात्रावास खैरागढ़ में हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती नेहा पांडेय द्वारा सायबर क्राईम, पाॅक्सो एक्ट, महिला सुरक्षा की जानकारी के साथ पढ़ाई के दौरान ध्यान कैसे लगाना है। प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कैसे करना है, महिलाओं संबंधित अपराधसे कैसे बचना है। अभिव्यक्ति एप्स की उपयोग कैसे करना है इत्यादि जानकारी दिया गया। एसडीओपी खैरागढ़ एल.सी. मोहले द्वारा सरल शब्दो में उदहारण प्रस्तुत करते हुए बच्चों की प्रश्नो की जानकारी दिया गया।

निरीक्षक राजेश कुमार साहू द्वारा पाॅक्सो एक्ट जे.जे. एक्ट की जानकारी दिया गया है। महिला प्रकोष्ट प्रभारी प्रियंका पैकरा द्वारा विस्तार से बच्चों से चर्चा करते हुए गुड टच बेड टच के जानकारी दिया गया है। कार्यक्रम में बच्चों को परिक्षा की तैयारी करने का तरिका, मैथ्स की तैयारी करने के तरिके एवं सेना भर्ती आर्मी में ज्वाईन कैसे करें युपीएससी एक्जाम की तैयारी कैसे करें के संबंध मैं प्रश्न पुछे गये। जिनके जवाब में सभी अधिकारीयों द्वारा एक्जाम की तैयारी एवं प्रतियोंगी परिक्षओं की तैयारी करने के संबंध में जानकरी दिया जाकर बच्चों की यथा संभव समस्याओं का समाधान किया गया।

महिला उप निरीक्षक प्रियंका पैकरा म0आर0 सविता वर्मा म0आर0 धनेश ठाकुर, प्र0आर0 तेजान सिंह आर0 मनीष भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और आवश्यक सहयोग प्रदान किए हमर बेटी हमर मान एवं अभिव्यक्ति एप, गुड टच बेड टच,। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विशेष उत्साह दिखाया गया और अधिकारियों से लगातार प्रश्न पूछे गए हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम जिले में लगातार जारी है


scroll to top