दुर्ग 04 नवंबर 2022:! पुलिस ने शराब दुकानों के पास अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर को बंद कराना लगता है अब ठान सा लिया है। अपराध में बढ़ोतरी के बाद चखना सेंटर पर पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है। देर रात पद्मनाभपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के चखना सेंटर में रेड मारकर कार्रवाई की है। सुपेला के बाद हुई इस छापेमारी से शहर के अन्य शराब दुकानों पर चल रहे चखना सेंटर के संचालकों में हड़कंप सी मच गई है।
दुर्ग पुलिस लगातार देर रात तक गश्त करके इस तरह के संचालित होने वाले दुकानों व सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को भी समझाइश दी जा रही है। वहीं खुले में शराब पीकर माहौल खराब करने वालों को भी बख्शा नहीं जा रहा है। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने ने बताया कि अवैध चखना सेंटर के चलते अपराध में बढ़ोतरी हो रही है। देर रात तक शराबियों के समूह में मौजूदगी से आपसी विवाद होने पर बड़ी वारदात की संभावना बनती है। इस तरह की संभावना को रोकने शराब दुकानों पर चल रहे अवैध चखना सेंटर को बंद कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो अधिकारी अपने इलाके में संचालित चखना सेंटर को बंद कराने में हीला हवाला बरतेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। शहर में नशा सेवन कर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।
यहां पर यह बताना लाजिमी है कि आबकारी नियमों के तहत किसी भी सरकारी शराब दुकान के सौ मीटर दायरे में चखना सेंटर चलाना प्रतिबंधित है। यहां तक की सील बंद नमकीन तक सौ मीटर दायरे के अंदर नहीं बेचा जा सकता। लेकिन इस नियम को ताक पर रख शराब दुकानों के परिसर में ही कथित तौर से राजनीतिक संरक्षण में चखना सेंटर संचालित किया जा रहा है। इन अवैध चखना सेंटर पर शराब पीने वालों को पका पकाया वेज नानवेज चखना के साथ प्रतिबंधित पानी पाउच और डिस्पोजल गिलास उपलब्ध कराया जा रहा है। देर रात पद्मनाभपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में संचालित चखना सेंटर पर पुलिस की छापामारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित पानी पाउच और डिस्पोजल गिलास मिलने से यह बात प्रमाणित हो चुकी है।
00 सभी थानेदारों को कार्रवाई करने का निर्देश
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने अवैध चखना सेंटर के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया है। एसपी का मानना है कि चखना सेंटर पर शराब पीने वालों की देर रात तक भीड़ लगी रहती है जिससे छोटे मोटे विवाद पर बड़े अपराध होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने खुले में शराब खोरी रोकने की दिशा में भी सख्ती बरतने का निर्देश शहर के सभी थानेदारों को दिया है।