संस्कारधानी से राजधानी  डायवर्सन रोड बहा  आवागमन बंद  मुसीबत बनी बरसात..

IMG-20230627-WA0165.jpg

जबलपुर 27 जून 2023 : – संस्कारधानी से राजधानी डायवर्सन रोड बहा आवागमन बंद मुसीबत बनी बरसात ।

जबलपुर भोपाल मार्ग नरसिंहपुर जिले के इंदिरा नगर गांव के पास डायवर्सन रोड बह जाने से रात्रि 2:00 बजे से भोपाल जबलपुर मार्ग बंद है, वाहनों का काफिला टोल प्लाजा राजमार्ग तथा टोल प्लाजा शाहपुरा के पास रोक दिया गया है हालात ऐसे हैं कि टू व्हीलर भी नहीं निकल पा रही लोग जंगल में सैकड़ों की संख्या में वाहन लेकर फंसे हुए हैं।


scroll to top