यंगिस्तान कप 2023 नॉकआउट क्रिकेट स्पर्धा सेक्टर 01 स्टेडियम में प्रारंभ….बुधवार को खेले जाएंगे तीन मैच, गुरूवार से महिला टीमों में होगी भिड़ंत

IMG-20230117-WA0387.jpg

भिलाई नगर 17जनवरी 2023। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आय़ोजित यंगिस्तान कप 2023 के अंतर्गत नॉकआउट मैच आज से सेक्टर -1 क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुए, जिसका लुत्फ उठाने मैदान में भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली। प्रभु श्रीराम के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, तत्पश्चात समिति द्वारा मंचस्थ अतिथियों का स्वच्छता कैप पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया एवं सभी ने एक साथ भिलाई को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। मैच में आज अतिथि के रूप में समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, सेवकराम साहू, जी. सुरेश बाबे, अरूण पड्डा, निरंजन अग्रवाल, राजू जैन, विनोद सिंह, विष्णु पाठक, रंग बहादुर सिंह, सुरेश होतवानी, गुड्डू पड्डा, मनीष नायडू, हरपाल सिंह, दीपक देशपांडे, नरसिंह गाड़गे, संजय टावरी, दीपचंद वर्मा, श्रीमती रश्मि सिंह , उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने नॉकआउट राउंड में प्रवेश करने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही क्वालीफाइंग राउंड में शानदार खेल प्रदर्शन करने वाली सभी प्रतिभागी टीमों को भी बधाई दीं। उन्होंने इस आयोजन के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भिलाई की सफाई अभियान के तहत यह यंगिस्तान कप 2023 का आय़ोजन किया गया है। जिसका मूल उद्देश्य भिलाई को एक बार स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ बनाना है, यह हम सभी के संकल्प से ही पूर्ण हो सकता है। श्री पाण्डेय ने कहा कि हम सभी भिलाईवासियों को स्वच्छता को अपनी आदत बनाते हुए भिलाई को एक बार फिर स्वच्छ बनाना है।

नॉकआउट मैच के तहत आज पहला मैच इंदौर इलेवन व टीएमसी इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें इंदौर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने जीत के इरादे पहली ही गेंद से जाहिर कर दिये। इंदौर इलेवन की टीम ने निर्धारित ओवर में 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंदौर इलेवन की ओर से ओपनर अजीम लाला ने 26 गेंदों में शानदार 86 रन व दिलीप बाजवा ने शानदार ने 31 गेदों में 72 रन की पारी खेली। जवाब में 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीएमसी इलेवन की 11 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गई और इस प्रकार अपने शानदार खेल का प्रदर्शन कर इंदौर इलेवन ने यह मैच 80 रनों से जीत लिया। इस दौरान मुख्य रूप से बसंत प्रधान, प्रशांत पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, अकबर अली, मदन सेन, रिंकू साहू, आशीष अग्रवाल, अमित गाड़गे, जावेद अख्तर, अमित पाण्डेय, मुकेश सिंह, मुकेश पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

बुधवार को खेले जाएंगे तीन मैच, गुरूवार से महिला टीमों में होगी भिड़ंत
यंगिस्तान कप 2023 नॉकआउट राउंड के अंतर्गत बुधवार को दो मैच खेले जायेंगे। जिसमें पहला मैच दोपहर 03 बजे भंडारा इलेवन व फाइन स्टार रायपुर इलेवन के मध्य खेला जायेगा। वहीं दूसरा मैच शाम 05.30 बजे लायन्स इलेवन व नवनीत इलेवन के मध्य खेला जाएगा। वहीं तीसरा मैच शाम 07.30 बजे पूल ए की क्वार्टर फाइनलिस्ट टीमों के मध्य खेला जायेगा। वहीं यंगिस्तान कप 2023 के अंतर्गत महिला क्रिकेट टीमों की भिड़ंत गुरूवार से प्रारंभ होगी। इस प्रतियोगिता में 10 महिला टीमें हिस्सा लेंगी।


scroll to top