भिलाई नगर 17 जनवरी 2023: दुर्ग पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में रेलवे पुलिस के दो आरक्षक सहित तीन आरोपियों को धर दबोचा है गा़ंजा तस्करी के इस खेल में लिफ्ट मुख्य आरोपी आकाश भदोरिया रेलवे स्टेशन पर फल दुकान की आर में गांजा तस्करी के कार्य में लिप्त था सीएसपी दुर्ग व मोहन नगर पुलिस की टीम ने मिली सूचना के आधार पर से रेलवे स्टेशन दुर्ग में गांजा बेचने की तलाश में ग्राहकों की इंतजार करते आकाश भदोरिया सहित रेलवे पुलिस के दो आरक्षको को गिरफ्तार किया गया है इनसे 16 किलो गांजा जप्त किया गया पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव में पुलिस पुलिस में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस बात का खुलासा किया पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि रेलवे पुलिस के दोनों आरक्षक गांजा तस्करों से ट्रेन में गाजा लूट कर आकाश भदोरिया को खपाने के लिए देते थे पुलिस के अनुसार 1 महीने के अंदर लगभग 100 किलो से अधिक गांजा तस्करों से लूटकर शहर में आकाश भदोरिया के अलावा इन्होंने शहर में गांजा तस्करी में संलिप्त आरोपियों को भी बेचने के लिए दी है जिसकी भी छानबीन की जा रही है आने वाले समय में इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी की जा सकती है रेलवे पुलिस के दोनों आरक्षक पुलिस की आड़ में अपराध को अंजाम दे रहे थे
पुलिस अधीक्षक दुर्ग- अभिषेक पल्लव के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैंकर वैभव रमणलाल के नेतृत्व में सीएसपी स्काट को शहर में बिक रही अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ हेतु निर्देर्शित किया गया था। इसी क्रम में 16 जनवरी 2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक लड़का सिर में भगवा रंग का गमछा बांध व पीठ में काला पिट्टू एवं हाथ में लाल रंग का बैग रखा है के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखकर बेंचने की फिराक मे ग्राहक तलाश कर रहा हैं। सूचना पर से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया पश्चात तत्काल सिविल टीम दुर्ग एवं थाना मोहन नगर के संयुक्त टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर हुलिया से संबंधित व्यक्ति की खोजबीन की रही थी।
दीपक नगर जैन मंदिर रोड में नाले के पास हुलिये से मिलता एक व्यक्ति मिला जो पुलिस टीम के पास पहुंचते ही भागने लगा जिसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया बैग को खोलकर देखने पर उसमें भुरे रंग के अलग-अलग पैकेट में गांजा होना पाया गया मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट के धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही शुरू की गई। गांजा लाने के संबंध में पूछताछ पर आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था लेकिन निरंतर एवं सघन पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त मादक पदार्थ गांजा को दुर्ग जीआरपी के आरक्षक विकास सिंह एवं शैलेन्द्र कुमार सिंह ने विक्रय कर राशि उपलब्ध कराने हेतु उसे देना एवं आरोपी को पूर्व में भी उक्त आरक्षको द्वारा चार-पांच बार गांजा उपलब्ध कराने की बात बताया और गांजे की बिकी रकम को नगद तथा फोन पेय के माध्यम से आरक्षकों को देना बताया गया
आरोपीगणों से कुल 16 किलोग्राम गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि किरेन्द्र सिंह थाना मोहन नगर, सिविल टीम के आरक्षक जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, थॉमसन पीटर, कमलेश यादव, गौर सिंह, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय कुमार यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही ।