के एच ग्रुप ऑफ स्कूल्स में नवरात्र पर गरबा डांडिया की धूम टीचर्स और स्टूडेंट्स झूम कर नाचे…..

IMG-20251001-WA1283.jpg

केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स में नवरात्र पर गरबा
डांडिया की धूम टीचर्स और स्टूडेंट्स
झूम कर नाचे

भिलाई नगर 2 अक्टूबर 2025:-  केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर स्कूल प्रांगण में गरबा और डांडिया नृत्य का वृहद आयोजन किया। गरबा में स्कूल के टीचर्स एवं स्टूडेंट्स झूम कर नाचे। परंपरागत वेशभूषा में नन्हे नन्हे बच्चों ने भी मां देवी दुर्गा के सम्मान में गरबा और डांडिया का मनमोहक प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की पूजा अर्चना से हुई। प्रिंसिपल विभा झा ने दीप प्रज्वलित कर मां दुर्गा की आरती उतारी। तत्पश्चात परंपरागत वेशभूषा में हाथों में डांडिया लिए टीचर्स और स्टूडेंट्स ने गरबा की शुरुआत की।

ग्रुप के अध्यक्ष के के झा और स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा ने सभी का हौसला बढ़ाया। डायरेक्टर निश्चय झा और एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा ने भी टीचर्स एवं स्टूडेंट्स के साथ कदम ताल मिलाया। सभी टीचर्स एवं स्टूडेंट्स ने हंसते-गाते, झूमते इस गरबा का बहुत आनंद उठाया।


scroll to top