भिलाई नगर 22 फरवरी 2023। भिलाई स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा है कि समाजसेवा के क्षेत्र में गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन के सदस्य जिस तरह लगातार निस्वार्थ सेवा कार्य कर रहे हैं, वह वास्तव में अनुकरणीय है। दासगुप्ता बुधवार 22 फरवरी की दोपहर इस्पात भवन स्थित सभागार में जीई फाउंडेशन की वार्षिक स्मारिका का विमोचन कर रहे थे।
शुरुआत में फाउंडेशन की ओर से संयोजक प्रदीप पिल्लई ने स्वागत भाषण में संगठन के कार्यों का ब्यौरा दिया और भविष्य के कार्यों की रूपरेखा रखी। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के ज्यादातर सदस्य भिलाई स्टील प्लांट के कर्मी हैं और ड्यूटी के उपरांत बचे समय में समाज के निर्धन, वंचित और निशक्त समुदाय तथा बच्चों की बेहतरी के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। आयोजन में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों व फाउंडेशन के सदस्यों के बीच निदेशक प्रभारी दासगुप्ता ने स्मारिका का विमोचन किया।
अपने संबोधन में दासगुप्ता ने कहा कि बीएसपी की सेवा के उपरांत इस तरह समाज के लिए अपना योगदान देना निश्चित तौर पर अनुकरणीय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि फाउंडेशन के सदस्य आगे भी बेहतर कार्य करेंगे।
इस मौके पर कार्यपालक निदेशक (मटेरियल मैनेजमेंट) एके चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त) डॉ अशोक कुमार पांडा, कमांडेंट सीआईएसएफ एसके बाजपेई, फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के जीएम (पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन) पंकज त्यागी, आरईडी के जीएम प्रशांत शाह, आरईडी के एजीएम भरत गोयल, निदेशक प्रभारी सचिवालय में पदस्थ जीएम श्रीकांत रामाराजू व सीनियर मैनेजर वी कुमार, जीई फाउंडेशन की ओर से रावेश गुप्ता, उमेश पटेल, राहुल सरकार, गोविंद कन्नौजे व अन्य लोग मौजूद थे।