छावनी अनुभाग के थानों में हो रहा बेहतर कामकाज…. .
00 आईपीएस प्रभात कुमार ने ली साप्ताहिक क्राइम मीटिंग…..
00 सप्ताह भर में किया गया 133 चालान कोर्ट में पेश…..

IMG-20221206-WA0554.jpg

भिलाई नगर 6 दिसंबर 2022:! छावनी अनुभाग के नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रभात कुमार द्वारा कार्ययोजना तैयार कर थानों के कार्यों में गुणवत्ता लाने बाबत् प्रति सप्ताह अनुविभाग के सभी थाना प्रभारी एवं रीडर की मीटिंग ली जा रही है। मीटिंग में दिए गए निर्देश एवं कार्ययोजना अनुरूप थाना एवं विवेचकों के कार्य दिखने लगा है। सभी थाना प्रभारी अपने अधीनस्थों से समन्वय बनाकर अच्छा कार्य कर रहे हैं जिसका परिणाम सामने आ रहा है। थानों में बेहतर कार्य होने से एक सप्ताह में 133 प्रकरण में चालान पेश हुआ है और 119 प्रकरण में चालान तैयार किया गया है। 26 प्रकरण में खात्मा / खारिजी चाक किया है। 22 गिरफ्तारी / स्थाई वारंट तामील किया गया। 58 शिकायतों का निकाल किया गया है। 06 गुमशुदा को दस्तयाब किया गया। थानों में अच्छा कार्य करने वाले विवेचकों को उनका मनोबल बढ़ाने हेतु पुरुष्कृत कराया जा रहा है और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी देकर सचेत किया गया है।

थानों के TI को निर्देश: प्रतिदिन जूम एप के माध्यम से थाना प्रभारियों से ऑनलाईन मीटिंग की जाकर प्रतिदिन की जानकारी के संबंध में चर्चा कर निर्देशित किया जा रहा है। साप्ताहिक काइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारी को वर्षात तक अपराध व शिकायत के निराकरण हेतु एजेण्डा बताकर निर्देशित किया गया। सभी थाना प्रभारी को वर्षांत में लंबित अपराध की संख्या बताकर अनुविभाग में कुल 300 अपराध लंबित रहने बताया गया जो अभी 599 अपराध विवेचना में और 298 प्रकरण में चालान तैयार सहित कुल 897 अपराध लंबित है। सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि, वर्ष के अंत तक अपराध को डबल डिजिट में या उससे कम संख्या में लाए जाने, जिस विवेचक के पास 15 से अधिक अपराध लंबित है। उन्हें प्रतिदिन अपराध संख्या कम करने व कार्य में प्रगति लाने चावत् प्रोत्साहित करने एवं उनके द्वारा किए गए कार्य की जानकारी प्रतिदिन व्हाट्स एप के माध्यम से देने बताया गया कि, जब तक उसके पास लंबित अपराध की संख्या 15 या उससे कम न हो जाए मारपीट, दुर्घटना, सामान्य चोरी जैसे अपराध के कुल 311 अपराध लंबित है जिसे 15 दिसम्बर तक 200 तक लाने एवं लंबित चालान 100 तक लाने बताया गया। पूर्व मीटिंग में दिए गए निर्देशानुसार कार्य करने बावत् निर्देशित किया गया।

विवेचकों को निर्देश :- थाना प्रभारियों द्वारा निर्देशानुसार अपने विवेचकों को निर्देशित किया गया है कि, वर्षान्त तक 15 से कम अपराध लंबित रखें। जिस विवेचक के पास 15 से अधिक मामले पेण्डिग है। वह प्रतिदिन अपने कार्य की जानकारी व्हाट्स एप के माध्यम से देंगे जब तक उनके पास लंबित अपराध की संख्या 15 से कम न हो जाए जो विवेचक अच्छा कार्य करेगा उसे पुरूस्कृत भी कराया जावेगा और जो अच्छा कार्य नहीं करेगा या रूचि नहीं लेगा या कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतेगा। उसे दण्डित कराया जायेगा।

वारंट तामीली अभियान :- थाना प्रभारी, खुर्सीपार द्वारा एक सप्ताह के भीतर 20 वारंट तामिली किया गया है। समन्वय :- अनुविभाग के थाना प्रभारी, जी.आर.पी. व आर.पी.एफ. प्रभारी की पूर्व में मीटिंग ली गई थी। जिसमें इन्हें आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था। इनके द्वारा आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने से कार्य दिखने लगा है जिसके परिणाम स्वरूप थाना छावनी में गुम हुए बालक को मुंबई में दस्तयाब किया गया है

प्रशंसा :- थाना छावनी के प्रधान आर. आनंद तिवारी द्वारा एक सप्ताह में 03 प्रकरण न्यायालय में पेश और 10 प्रकरण में चालान तैयार किया गया हैं। इसी प्रकार थाना कुम्हारी के प्रधान आर. नंदलाल द्वारा 04 प्रकरण न्यायालय में पेश और 08 प्रकरण में चालान तैयार कर अच्छा कार्य किए जाने प्रशंसा कर इन्हें पुलिस अधीक्षक से पुरूस्कृत भी कराया जाएगा।

चेतावनी: थाने का कार्य नहीं करने वाले या रूचि नहीं लेने वाले या कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले विवेचकों को चेतावनी देकर सचेत किया गया।


scroll to top