सुपेला में पावर ब्लॉक लेकर अप लाइन से निकाला गया गर्डर…..
00 अब घड़ी चौक की ओर शुरू होगा एप्रोच रोड बनाने का काम…..
00 दीपावली से पहले अण्डरब्रिज से आवाजाही शुरू करने का है लक्ष्य….

IMG_20230721_073042.jpg


भिलाई नगर 21जुलाई 2023/ सुपेला में बन रहे अण्डरब्रिज में बीती रात अप लाइन से भी गर्डर हटाने का काम पूरा हो गया है। अब घड़ी चौक की ओर एप्रोच रोड बनाने के लिए खुदाई के पहले की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही रेलवे अण्डरब्रिज को दीपावली से पहले लोगों की आवाजाही के लिए खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है।


सुपेला रेलवे क्रासिंग पर बन रहे अण्डरब्रिज निर्माण कार्य को गति देने बड़ा काम बीती रात को हुआ है। आधी रात को पावर ब्लॉक लेकर अप लाइन में बिछाए गए गर्डर को हटाकर फिर से परम्परागत रेल पटरी बिछा दी गई है। इससे पहले 16 व 17 जुलाई की दरम्यानी रात डाउन और मिडिल लाइन पर बाक्स पुशिंग को पूरा करने बिछाए गए गर्डर को हटाकर नई रेल पटरी बिछा दी गई है।

बारिश के चलते तैयारी पूरी नहीं हो पाने से 18 व 19 जुलाई की दरम्यानी रात को अप लाइन पर गर्डर हटाने के काम को टाल दिया गया। इस काम को 19 व 20 जुलाई की रात ब्लॉक लेकर पूरा कर लिया गया। अब सुपेला के घड़ी चौक की ओर अण्डरब्रिज से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।


गौरतलब रहे कि अण्डरब्रिज निर्माण कार्य में छह बाक्स की पुशिंग के लिए तीनों लाइन पर गर्डर बिछाया गया था। बाक्स पुशिंग पूरा हो जाने के बाद ब्लॉक लेकर गर्डर हटाने का काम शुरू किया गया है। यह काम बीती रात पूरा हो गया है। इसके बाद सुपेला के घड़ी चौक की ओर सड़क बनाने खुदाई शुरू होगी।

इसके लिए दक्षिण गंगोत्री की ओर लोहे के गर्डर से चारदीवारी खड़ी की जा रही है। अंग्रेजी के वाय शेप में बन रहे इस अण्डरब्रिज में टाउनशिप की दिशा की ओर सड़क बनाने खुदाई पूरी हो चुकी है। घड़ी चौक की ओर खुदाई करने के बाद सड़क निर्माण पूरा कर दीपावली से पहले आम जनता को अण्डरब्रिज की सौगात देने का लक्ष्य रखा गया है।

00 धीमी रफ्तार से गुजर रही है ट्रेन
सुरक्षित तरीके से बाक्स पुशिंग पूरा करने तीनों परम्परागत रेल पटरियों को हटाकर गर्डर वाली पटरी बिछाए गए थे। अब तीनों लाइन से गर्डर हटाने के बाद फिर से गिट्टी डालकर रेल पटरियों को बिछाया गया है। रेल पटरियों को मजबूती देने का काम अभी भी जारी है।

लिहाजा सुरक्षा के लिए अण्डरब्रिज निर्माण वाले दायरे में ट्रेनों को अधिकतम 20 किमी प्रति घंटे की धीमी रफ्तार से चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में रेलवे के आला अधिकारी स्थल निरीक्षण करने के बाद ट्रेनों की रफ्तार से इजाफा करने दिशा निर्देश जारी करेंगे। इसके साथ ही सुपेला के घड़ी चौक की ओर अण्डरब्रिज का एप्रोच रोड बनाने खुदाई शुरू किया जाएगा।


scroll to top