राजनांदगांव 18 फरवरी 2023 :! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में राजनांदगंव पुलिस द्वारा दीगर राज्य से अवैध शराब तस्करी करने वाले शराब माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही।02 अलग-अलग थाना क्षेत्र में 04 आरोपियों के कब्जे से करीबन 20 लाख रूपये का अवैध मध्यप्रदश निर्मित अंग्रेजी शराब जप्त। थाना सोमनी में 100 पेटी एवं थाना डोंगरगांव में 80 पेटी कुल 180 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब जप्त। मौके से 02 आरोपी के कब्जे से पिकप वाहन सहित 100 पेटी गोवा स्प्रीट आफ स्मूथनेस अंग्रेजी व्हीस्की शराब जुमला कीमती 1035000 रुपये जप्त।प्रकरण के अन्य 03 आरोपी की गिरप्तारी हेतु पता तलाश जारी । पिकप वाहन क्रमांक एम.एच. 49 ए.टी. 9818 जप्त। आरोपी (1) वाहन चालक आकाश लोखंडे पिता रमेश लोखंडे उम्र 27 साल साकिन जालनाखेड़ा थाना नारखेड, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) एवं (2) हेल्पर मनोज काड़े पिता सूरज काड़े उम्र 36 साल साकिन 04 नंबर नाका पवनगांव रोड, थाना कल्मना नागपुर महाराष्ट्र हुए गिरफ्तार।
मौके से 02 आरोपी के कब्जे से अशोक लिलेण्ड कम्पनी का मालवाहक सहित 80 पेटी गोवा स्प्रीट आफ स्मूथनेस अंग्रेजी व्हीस्की शराब जुमला कीमती 557000 रुपये जप्त।प्रकरण के अन्य 03 आरोपी की गिरप्तारी पता तलाश जारी । अशोक लिलेण्ड कम्पनी का मालवाहक (दोस्त) क्रमांक एम.एच. 49 डी. 0154 जप्त।
आरोपी (1) रोहित बाबर पिता सुधाकर राव बाबर, उम्र- 35 साल , पता दृ रामेश्वरी, भगवान नगर रोड प्लानं 26, थाना अजनी, जिला नागपुर, महाराष्ट्र, (2) आमीर खान पिता रहमान खान, उम्र- 34 साल, पता हाल- खरबी, प्लाट नं0- 83, बाहरदुरा रोड नागपुर, थाना अजनी, जिला नागपुर, महाराष्ट्र हुए गिरफ्तार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन मे जिले मे अवैध शराब पर चलाये जा रहे अभियान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल एवं डी.एस.पी. नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह बघेंल के नेतृत्व में थाना सोमनी पुलिस एवं सायबर सेल की टीम तथा थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक भरत बरेठ के नेतृत्व में सायबर की टीम द्वारा सूचना पर कि मध्यप्रदेश/महाराष्ट्र से भारी मात्रा में 02 अलग अलग वाहनों में शराब तस्करी कर छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में लेजाने की सूचना पर दो टीम गठित किया गया और आरोपियो का पीछा कर उन्हें धरदबोचा गया दोनों प्रकरणों में थाना सोमनी में 100 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब मय पीकप वाहन जप्त कर 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया और थाना डोंगरगांव में 80 पेटी अंग्रेजी शराब मय पीकप वाहन जप्त कर 02 आरोपी को गिरफ्तार कर दोनों मामलों में सभी 04 आरोपियों को ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।
दिनांक 17-02-2023 को थाना सोमनी क्षेत्रांतर्गत ठाकुरटोला टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करते हुये एक पिकअप वाहन को रुकवाया गया जिसमे सब्जी भरी हुई थी को चैक करने पर सब्जी के नीचे 100 पेटी गोवा स्प्रीट आफ स्मूथनेस अंग्रेजी व्हीस्की शराब का होना पाया गया। पिकप वाहन क्रमांक एम.एच. 49 ए.टी. 9818 के वाहन चालक आकाश लोखंडे पिता रमेश लोखंडे उम्र 27 साल साकिन जालनाखेड़ा थाना नारखेड, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) एवं हेल्पर मनोज काड़े पिता सूरज काड़े उम्र 36 साल साकिन 04 नंबर नाका पवनगांव रोड, थाना कल्मना नागपुर महाराष्ट्र को मौके मे हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर बताये कि निलेश सोलेट, बंटी मोतेरकर निवासी नागपुर द्धारा सावनेर म0प्र0 मे उसके स्वयं के बोलेरा वाहन क्रमांक एम एच 49 ए टी 9818 मे 100 पेटी गोवा स्प्रीट आफ स्मूथनेश अंग्रेजी व्हीस्की कुल 5000 पौवा कुल 9-00-000 मिलीलीटर कीमती करीबन 5-35-000 रुपये एवं रोहित बाबर के अशोक लीलैड क्रमांक एम 49 डी 0154 मे शराब भरकर दिये थे। दोनो को एक साथ सावनेर से रवाना करना एवं अलग अलग दिशा से जाकर भिलाई दुर्ग निवासी बाबा सिंह नाम के व्यक्ति को शराब भिलाई सुपेला चौक मे छोड़कर आना बताये। बाबा सिंह से 2700 रुपये प्रति पेटी के हिसाब से 2-70-000 रुपये प्राप्त करके आना बताये जाने पर आरोपीगण के विरुद्ध धारा सदर का अपराध कमांक 41-23 धारा 34 2 आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी 01 आकाश लोखंडे 02 मनोज काड़े को विधिवत गिरप्तार कर विवेचना मे लिया गया है। अन्य आरोपी 01 बंटी मोतेरकर 02 निलेश मोलेट दोनो साकिनान नागपुर महाराष्ट्र 03 बाबा सिंह निवासी दुर्ग की पता तलाश जारी है। इस संपूर्ण कार्यवाही मे सायबर टीम से मनीष मानिकपुरी मनीष वर्मा) मनोज खुंटे) अवध किशोर साहू) एवं थाना सोमनी से सउनि इसराफिल खान सउनि आर राजू) आरक्षक 1413 राजपाल टंडन) आरक्षक 1269 विजेन्द्र कुमार) आरक्षक 1533 हरदास बंजारे) आरक्षक 390 मिलटन वाल्टर की अहम भूमिका रही।
थाना डोंगरगांव –दिनांक 17.02.2023 को मुखबीर थाना आकर सूचना दिया कि एक सफेद रंग की अशोक लीलैण्ड कंपनी का माल वाहक वाहन (दोस्त) क्रमांक दृ एम.एच. 49 डी 0154 में सवार दो व्यक्ति जो अं0चौकी रोड से राजनांदगांव होते हुये दुर्ग की ओर जायेगी जिसमे अवैध रूप से दीगर राज्य की अंग्रेजी शराब भरकर बिक्री करने के उद्देश्य से ले जा रहा है, मामले कि जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दी गई । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी0 भरत बरेठ के नेतृत्व मे थाना स्टाफ एवं सायबर सेल की गठित टीम द्वारा कुमर्दा मोड़ मुख्य मार्ग अं0चौकी से राजनांदगांव , ग्राम कुमर्दा, पर नाका बंदी लगा कर चेकिंग किया जा रहा था तभी अं0चौकी की ओर से आ रहे एक सफेद माल वाहक वाहन पुलिस को सामने देख कर वाहन वापस मोड़ कर भागने की प्रयास किये जिसे हमराह स्टाफ व गवाहों के घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुछताछ चेक करने पर अशोक लीलैण्ड कंपनी का माल वाहक वाहन (दोस्त) वाहन क्र0 क्रमांक दृ एम.एच. 49 डी 0154 मे 80 पेटी गोवा स्प्रीट ऑफ स्मुथनेस अंग्रेजी विस्की, कुल 4,000 नग पौवा कीमती करीबन 3,20,000/- रूपये मिला आरोपी (1) चालक रोहित बाबर के कब्जे से 02 नग मोबाईल फोन, (2) आमीर खान से 02 नग मोबाईल एंव एक सफेद रंग की अशोक लीलैण्ड कंपनी का माल वाहक वाहन (दोस्त) क्रमांक-एम.एच. 49 डी 0154 किमती 2,00,000/- रूपये को जप्त कर वजह सबूत मे कब्जा मे लिया गया। आरोपियो के पास कोई वैध दस्तावेज नही होने एंव आरोपियो का कृत्य धारा 34(2) 36 आब0एक्ट का पाये जाने से मौके पर आरोपी 1. रोहित बाबर पिता सुधाकर राव बाबर,उम्र- 35 साल , पता दृ रामेश्वरी, भगवान नगर रोड प्लानं 26, वर्मा ज्वेलर्स च्यावर, थाना अजनी, जिला नागपुर,महाराष्ट्र, 2. आमीर खान पिता रहमान खान,उम्र- 34 साल, पता- खरबी, प्लाट नं0- 83, बाहरदुरा रोड नागपुर,थाना अजनी, जिला नागपुर, महाराष्ट्र , को विधिवत गिर0 कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया एंव मामले में संलिप्त अन्य आरोपी 3. बंटी मोतेरकर पता दृ कलमना 4 नं0 नाका पवन गांव रोड, बबन भैस खटाल के पास नागपुर, महा0, 4. निलेश सोलेटे 5. बाबा सिंह निवासी भिलाई की पता तलाश जारी है ।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में – प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल, थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक विनय सिंह बघेल, प्रभारी थाना डोंगरगांव निरीक्षक भरत बरेठ एवं उनकी टीम सायबर सेल/निजात टीम से आरक्षक गौरव सेण्डे, परिवेश वर्मा, जितेश रात्रे, मनीष वर्मा, मनीष मानिकपुरी, मनोज खूंटे, अमित सोनी, हेमंत साहू, थाना सोमनी से सउनि इस्राफिल खान, सउनि आर.राजू, आरक्षक राजपाल टण्डन, विजेन्द्र कुमार, हरदास बंजारे, मिलटन वाल्टर तथा थाना डोंगरगांव से सउनि प्रदीप कंवर, सउनि सुमन कर्ष की अहम भूमिका रही।