भिलाईनगर 12 जनवरी 2023 / प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर 14 जनवरी को सुबह 10 बजे से श्री रामचरित्र मानस पाठ एवं भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक गौ के दुग्ध द्वारा संकटमोचन हनुमान मंदिर, कैम्प- 1 भिलाई के प्रांगण में श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा। जिसकी पूर्णाहुति एवं भण्डारा 15 जनवरी रविवार को होना है। मंदिर समिति के अध्यक्ष अच्चुतानंद पाण्डेय व आचार्य पंडित ओम प्रकाश द्विवेदी ने सभी धर्मावलंबियों से अनुरोध किया है कि इस पुनित पर्व में सम्मलित होकर पुण्य के सहभागी बनें।




