भिलाई नगर 02 जून 2024:- आग उगलती गर्मी के बीच भरी दुपहरी में मवेशियों को खदेड़ने अपने खेत पर जाना एक बुजुर्ग किसान के लिए जानलेवा साबित हो गया। खेत से मवेशियों को बाहर खदेड़ने के दौरान चक्कर खाकर गिर पड़ने से उसकी मौत हो गई। यह घटना शनिवार को भिलाई-3 के नजदीक सिरसा कला गांव में हुई है। बुजुर्ग की मौत का असल कारण लू लगने को माना जा रहा है।
सिरसा कला निवासी सुखलाल निर्मलकर ( 65 वर्ष ) की शनिवार को मौत हो गई। जिस परिस्थिति में उसकी मौत हुई है, उसके आधार पर लू लगने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों में चर्चा है कि सुखलाल निर्मलकर सुबह बिना कुछ खाए पीए खेत गया था। इसी दौरान खेत में कुछ मवेशी घुस गए। सुखलाल मवेशियों को खेत से बाहर खदेड़ने में लगा रहा। इसी दौरान वह चक्कर खाकर गिर पड़ा। माना जा रहा है कि गर्मी का प्रकोप उफान पर रहने से सुखलाल निर्मलकर को लू गई और उसका खाली पेट रहना मौत का कारण बन गया।
स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन डॉ आशीष शर्मा ने लोगों को सलाह दी है दोपहर के समय में घर से बाहर निकलने से बचें। अगर जरूरी हो तभी बाहर जाएं। बाहर जाते समय अपने पूरे शरीर को ढ़क कर निकलें। हल्के रंग के कपड़े पहने। समय-समय पर तरल पेय पदार्थ पीते रहें। पानी का सेवन अधिक से अधिक करें।
गौरतलब रहे कि नौतपा के बीच भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में दुर्ग जिले की बात करें तो यहां गर्मी ने पिछले 10 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। शनिवार को यहां का तापमान 46.2 डिग्री तक दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 28.1 दर्ज किया गया। तापमान की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने दोपहर के वक्त लोगों को बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह जारी की है।
वहीं जरूरी होने पर धूप में निकलने से पहले लू से बचाव का इंतजाम करने की सलाह दी गई है। नौतपा के दौरान पड़ रही गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में हीटवेव को लेकर 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां देर रात तक गर्म हवाएं चल रही हैं। गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन और राज्य शासन ने भी अलर्ट जारी किया है। उन्होंने आंगनबाड़ी के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया है।
जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले
ठंडे पानी और ठंडी चीजों को खाने से बचें।बीईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि छोटे बच्चों और बुजुर्गो को जल्दी लू लग जाती है। ऐसे लोगों सुबह 10 से 4 बजे के बीच बाहर न निकलें तो अच्छा है। बाहर निकलना जरूरी होने पर पानी, आम और बेल का पना, लस्सी और छांछ का सेवन करके निकलें। खाली पेट बाहर निकलना खतरनाक हो सकता है।