छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी विदेशी शराब पर 9.5% अतिरिक्त टैक्स खत्म…

IMG_20250302_230001.jpg

रायपुर 2 मार्च 2025 :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय के तहत छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी शराब होगी सस्ती आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु आबकारी नीति में यह निर्णय लिया गया है कि पूर्व में विदेशी मदिरा पर अधिरोपित किया जाने वाला ,”अतिरिक्त आबकारी शुल्क” , जो की छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के मदिरा क्रय के दर पर 9.5% राशि के बराबर होता है, को समाप्त किया गया है।

इससे विदेशी मदिरा, विशेष कर मीडियम रेंज और उच्च रेंज की मदिरा के फुटकर विक्रय दरों में कमी आएगी , जिससे अन्य प्रांतों से उक्त मदिरा की स्मगलिंग पर रोक लगेगी। इस अतिरिक्त शुल्क में कमी से विभिन्न रेंज की विदेशी मदिरा के फुटकर विक्रय दरों में लगभग 40/- से 3000/- रुपए प्रति बोतल तक की कमी आने की संभावना है।

सरकार ने विदेशी शराब दुकानों पर अतिरिक्त आबकारी शुल्क को खत्म कर दिया गया है। यह फैसला रविवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया। बैठक में नई आबकारी नीति को अनुमोदित किया गया।

आबकारी सचिव आर. संगीता ने इस बारे में  पूछने पर बताया कि राज्य में आसपास के राज्यों से दूसरे प्रदेशों के लिए बनी हुई अंग्रेजी शराब की बहुत तस्करी होती है जिसमें से काफी हिस्सा पकड़ा भी जाता है। अगल-बगल के प्रदेशों में अंग्रेजी शराब का रेट काफी कम रहने से वहां से शराब इस राज्य में घुसपैठ करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस अतिरिक्त आबकारी शुल्क को खत्म किया गया है।

उन्होंने कहा कि अभी यह कहना संभव नहीं है कि इससे ग्राहक को अंग्रेजी शराब कितनी सस्ती मिलेगी, लेकिन दाम में काफी कमी आएगी, इतना तय है। यह हिसाब आने वाले दिनों में लगाया जा सकेगा जब छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के बाहर की शराब कंपनियों से रेट का अनुबंध रेट का अनुबंध करेगी। नया रेट पहली अप्रैल से लागू हो जाएगा, और दुकानों पर ग्राहक को शराब निश्चित रूप से अभी के मुकाबले कम दाम पर मिलेगी।


scroll to top