भिलाई नगर 26 अक्टूबर 2022:! दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के निज निवास सेक्टर 5 में दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है । गोवर्धन पूजा कार्तिक मास के शुक्ल की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है । लेकिन इस साल सूर्यग्रहण के कारण दिवाली और गोवर्धन पूजा में 1 दिन का अंतर है । ऐसे में इस साल गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर यानी आज मनाया गया इस दिन भगवान श्री कृष्ण के साथ गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर पूजा की की परंपरा है । मान्यता है कि इस दिन भगवान कृष्ण, गोवर्धन पर्वत और गायों की पूजा का विधि = विधान है । धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक , इस दिन भगवान कृष्ण को 56 या 108 तरह के पकवानों का भोग लगाया जाता है ।
इस दिन को अन्नकूट भी कहा जात है विधि विधान से गोवर्धन पर्वत की पूजा अर्चना की और गौमाता कि पुजा अर्चना कर गिर प्रजाति के सरस्वती आरती उतारकर पूजा की ।और विशेषकर गौ माता को खिचड़ी खिलाई गई सांसद विजय बघेल के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रजंनी बघेल ने समस्त प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है।
सांसद विजय बघेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि गोवर्धन पूजा लोकजीवन से जुड़ा त्यौहार है। दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है, इसे अन्नकूट के रूप में में जाना जाता है। छत्तीसगढ़ में इस दिन गायों की पूजा करने की परम्परा रही है। गायों को सजा-धजा कर उनकी पूजा कर खिचड़ी खिलाई जाती है और गोधन के रूप में अमूल्य चीजों के लिए श्रद्धा और आभार प्रकट किया जाता है। उनके ग्वाला भवानी यादव ने दौहे पाडे और गौमाता की पूजा अर्चना में सम्मिलित रूप से भाजपा कार्यकर्ता भी रहे
सांसद विजय बघेल ने कहा कि गोवर्धन पूजा में खिचड़ी खिलाई हम सही मायने में गौ-सेवा कर सकेंगे। इस अवसर पर भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने भी दीपावली पर्व की सांसद श्री विजय बघेल जी को बधाई दी विजय बघेल जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं का जिला अध्यक्ष जी से परिचय कराया पुर्व विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा महामंत्री ललित चंद्राकार पार्षद दयासिंह शारदा गुप्ता शिवा साहु रोहन सिंह मयंक गुप्ता अशोक जैन नितेश मिश्रा विशाल दीपनायर सन्नी यादव बद्री प्रसाद लता रिषी चंद्राकार सतपाल पासवान नासिर भाई तरुण देवांगन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे