भोपाल 10 अप्रैल 2023 / बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष में 16 अप्रैल को ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों को 8 जिलों के अंबेडकर अनुयायियों को राज्यपाल के मुख्य अतिथि में आयोजित कार्यक्रम में लाने ले जाने के लिए 25 सौ बसों की व्यवस्था का पत्र परिवहन विभाग को आदिम जाति कल्याण विभाग से भेजा गया की ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों के 100000 लोगों को लाने ले जाने के लिए 25 सौ बसों का व्यवस्था किए जाने के लिए परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश की ओर से प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मध्यप्रदेश को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
इस पत्र में 25 सौ बसों के इंतजाम के लिए 6 करोड़ 18 लाख रुपए की मांग दर्शाते हुए 80 प्रतिशत की राशि अग्रिम जारी करने का आग्रह किया गया है। इस पत्र के सोशल मीडिया में वायरल होते ही शासन प्रशासन में खलबली मच गई है।
इस संबंध में परिवहन आयुक्त एस्से झांसी से जब उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से स्पष्ट इंकार कर दिया। उनका कहना है कि मैं इस संबंध में कुछ भी नहीं बोलूंगा। वहीं आदिम जाति कल्याण विभाग प्रमुख सचिव ने फोन रिसीव करने की जहमत नहीं उठाई। इस वजह से पत्र को लेकर उनका तर्क सामने नहीं आ सका।मध्य प्रदेश शासन के अंदर विभागों में इस पत्र को लेकर आपस में ठन गई है। उनका कहना है कि लोगों को लाने ले जाने के लिए बसों का भुगतान आदिम जाति कल्याण विभाग कहां से करेगा।
बताया जाता है यह कार्यक्रम शासन द्वारा आयोजित है। कथित तौर पर आयोजन में लगभग एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का निर्देश दिया गया है। इस भीड़ को लाने ले जाने 25 सौ बसों का इंतजाम किया जाना है। इसके लिए परिवहन विभाग को बसों की व्यवस्था करने कहा गया है। लिहाजा परिवहन आयुक्त ने 25 सौ बसों के इंतजाम में 6 करोड़ 18 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया और सीधे मुख्य सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को एक सरकारी पत्र जारी कर दिया है।