रायपुर, 16 फरवरी 2024 :- राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने परिसहाय IPS विवेक शुक्ला को जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त किए जाने पर शुभकामनाएं दीं तथा शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन श्रीमती विवेक शुक्ला भी उपस्थित थी।
राज्यपाल के परिसहाय शुक्ला को दी गई भावभीनी बिदाई
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन के परिसहाय श्री विवेक शुक्ला के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरण होने के फलस्वरूप आज राजभवन सचिवालय की ओर से उन्हें भावभीनी बिदाई दी गई।
राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो ने कहा कि शुक्ला सरल-सहज एवं सभी की मदद करने वाले पुलिस अधिकारी हैं। परिसहाय के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन उन्होंने कुशलता पूर्वक किया है। श्री खलखो ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर राज्यपाल के परिसहाय स्क्वा. लीडर श्री निशांत सिंह, विधि अधिकारी श्रीमती नीरू सिंह, नियंत्रक श्री संजय विश्वकर्मा सहित राजभवन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।