भिलाईनगर 8 अक्टूबर 2023 :- श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA के विद्यार्थियों का INSTITUTE- INDUSTRY INTRACTRCTION स्कीम के तहत INDUSTRIAL VISIT……
स्थानीय (06/10/2023) I श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA के विद्यार्थियों के द्वारा KAMAL SOLVENT EXTRACTIONS PVT. LTD. और KAMAL FOODS सोमनी, राजनांदगांव में INDUSTRY VISIT किया गया INDUSTRIAL VISIT से विद्यार्थियों को स्वरोजगार अपनाने के साथ-साथ, अनेक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का अवसर प्राप्त होता है,
INDUSTRIAL VISIT से विद्यार्थियों को अपने पढाई के दौरान Practical Knowledge भी होता है जिससे वे Management के तकनीकी समस्याओं का समाधान भी कर सकते है I INDUSTRIAL VISIT को श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA DEPARTMENT के द्वारा एक PRACTICAL SUBJECT के रूप में SYLLABUS में सम्मलित किया गया है और समय-समय में विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ में स्थित INDUSTRIES का INDUSTRIAL VISIT कराया जाता है जिससे ENTREPRENEURSHIP के प्रति विचारणीय विषय के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा मिलता है
, इसके तहत KAMAL SOLVENT EXTRACTIONS PVT. LTD और KAMAL FOODS में विद्यार्थियों को RAW MATERIAL को FINISHED GOODS (राइस ब्रान तेल एवं आटा, मैदा, सूजी) बनाने के साथ-साथ पैकेजिंग करने का पूरा PROCESS के बारे में विधिवत जानकारी दिया गया I यह INDUSTRIAL VISIT, CII RAIPUR के तत्वाधान में श्रीमती स्वेता एवं श्री अक्षय जी के विशेष सहयोग से हुआ जिसके लिए श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस ने CII के लिए आभार प्रकट किया है I
उपर्युक्त VISIT के लिए श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के मुखिया श्री आई पी मिश्रा जी, अध्यक्षा श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, संस्था के Director डॉ. पी बी देशमुख जी ने संस्था के विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ शुभकामनाएँ दी है और विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सौरेन सरकार एवं समस्त प्राध्यापकों के कार्यों की प्रशंसा किए है. INDUSTRIAL VISIT के सफल आयोजन में विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री रविन्द्र मिश्रा, श्री रुमीत कुमार साहू एवं सुश्री निमिषा आहूजा का योदन सराहनीय रहा I