भिलाई नगर 26 नवंबर 2022 :! साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 में आइक्यूएसी सेल एवं टोबैको कंट्रोल कमेटी के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत क्रियान्वयन हेतु 25 नवंबर को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर मुनीष भगत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ओ एस टी सेंटर सिविल हॉस्पिटल सुपेला भिलाई, ललित कुमार साहू काउंसलर एवं श्रीमती कविता ताम्रकार सोशल वर्कर जिला अस्पताल दुर्ग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई, तत्पश्चात महाविद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर डॉ ममता सिंह एवं प्राचार्य डॉ डी.बी.तिवारी द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गयाl इस कार्यशाला में तंबाकू नियंत्रण एवं नशा मुक्ति विषय पर क्विज कांपिटीशन एवं पोस्टर मेकिंग कंपिटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें क्विज कंपटीशन में प्रथम स्थान अतुल कुमार गुप्ता बीसीए फाइनल ईयर , द्वितीय स्थान यश प्रसाद बीएससी फर्स्ट ईयर एवं कंचन साहू बीएससी सेकंड ईयर ने प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान खुशी पीजीडीसीए, द्वितीय स्थान श्रुति श्रेया बायोटेक बीएससी फर्स्ट ईयर एवं श्वेता काप्रे बीसीए फाइनल ईयर में प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर मुनीष भगत द्वारा छात्र-छात्राओं को तंबाकू एवं नशे की लत से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी गई तथा कंपिटीशन में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन टोबैको कंट्रोल कमिटी के सदस्य डॉ दामिनी विश्वकर्मा सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र एवं डॉ रचना नेगी सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंधन एवं समस्त प्राध्यापक गणों का संपूर्ण सहयोग रहा।