केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स में “सेलेस्टा- 2023” का भव्य आयोजन : कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति से स्टूडेंट्स ने सबका दिल जीता…. न केवल शिक्षा बल्कि हर क्षेत्र में यहां के स्टूडेंट्स पारंगत हो रहे हैं… रिकेश सेन…. कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति से ही मिलेगी सफलता..विभा झा…

IMG_20231224_164300.jpg

भिलाई नगर 24 दिसंबर 2023 :- केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने दो दिवसीय एनुअल डे प्रोग्राम “सेलेस्टा- 2023” भव्य रूप से मनाया। अत्याधुनिक लाइट एवं साउंड सिस्टम से सुसज्जित भव्य स्टेज पर जब स्टूडेंट्स ने कल्चर प्रोग्राम की प्रस्तुति देनी शुरू की तो रोमांच से गेस्ट एवं पेरेंट्स के रोंगटे खड़े हो गए। पैरेंट्स कड़ाके की ठंड के बावजूद अंतिम प्रोग्राम तक डटे रहे और हर प्रोग्राम पर तालियां बजा कर स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाते रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन एवं भिलाई नगर विधानसभा के विधायक देवेंद्र यादव की पत्नी डॉ. श्रुतिका यादव थीं। वेलकम सॉन्ग से मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों के स्वागत पश्चात सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। तत्पश्चात चेयरमैन के.के.झा, प्रिंसिपल विभा झा,डायरेक्टर निश्चय झा एवं एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया‌।

प्रिंसिपल मेडम विभा झा ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि आज मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रिकेश जैन एवं विधायक देवेंद्र यादव की पत्नी डॉ. श्रुतिका यादव को अपने बीच पाकर वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति से व्यक्ति सफलता की किन ऊंचाइयों को छू सकता है और अपनी लाइफ को किस तरह बदल सकता है इसका उदाहरण यह दोनों मुख्य अतिथि हैं। स्टूडेंट्स के लिए वे एक आदर्श हैं। स्कूल के प्रारंभ होने से लेकर अब तक की सफलता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमने हर स्टूडेंट्स को न केवल शिक्षा बल्कि कला, संस्कृति, स्पोर्ट्स, हर क्षेत्र में उसकी प्रतिभा को पहचान उसे आगे किया है।

कल्चरल प्रोग्राम की शुरुआत “रामायण डांस” से हुई।अयोध्या में जब रामलाल का मंदिर अपनी भव्यता की ओर है और इसका जल्द ही शुभारंभ होने जा रहा है तब स्कूल के स्टूडेंट्स ने इस भव्यता को अपने नृत्य एवं संगीत में प्रस्तुत कर पलकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।बैकग्राउंड पर्दे पर रामलला का भव्य मंदिर देख पैरेंट्स रोमांचित हो उठे। तत्पश्चात “यूनिटी एंड डाइवर्सिटी” डांस की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों में रोमांच पैदा कर दिया। नृत्य और संगीत की प्रस्तुति ने पेरेंट्स को रोमांचित कर दिया।

“छत्तीसगढ़ी फोक डांस” की प्रस्तुति देकर स्टूडेंट्स ने खूब वाह वाही लूटी। जब वह मंच पर उतरे तो ऐसा लगा जैसे पूरा छत्तीसगढ़ मंच पर झूमने लगा है। पारंपरिक वेशभूषा में स्टूडेंट्स ने छत्तीसगढ़ी गीत पर शमॉ बांध दिया। तालियों की गड़गनाहट से पूरा स्कूल प्रांगण गूंज उठा। तत्पश्चात “कर्नाटका डांस” की प्रस्तुति देकर स्टूडेंट्स ने सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन ने कहा कि बच्चे जिस निडरता एवं आत्मविश्वास से स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे हैं उससे पता चलता है कि स्कूल मैनेजमेंट न केवल पढ़ाई बल्कि कला और अन्य क्षेत्रों में भी स्टूडेंट को पारंगत कर रहा है। कोरोना और डेंगू बीमारी का उल्लेख करते हुए श्री सेन ने कहा कि उन्होंने देखा है कि इन विपरीत परिस्थितियों में चेयरमैन के.के.झा एवं यहां के स्टूडेंट्स ने किस तरह आगे बढ़कर लोगों का सहयोग किया। यह स्कूल अपने आप में मिसाल है। उन्होंने पैरेंट्स से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को उनके मनपसंद का क्षेत्र चुनने दें। चाहे वह किसी भी क्षेत्र में जाना चाहते हो। स्टूडेंट्स को उनकी मनपसंद का क्षेत्र मिलेगा तो ही वे विकास कर पाएंगे।

पिछले शैक्षणिक सत्र में शिक्षा के साथ स्पोर्ट्स एवं कल्चरल प्रोग्राम में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को मुख्य अतिथियों द्वारा शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

“इसरो डांस” के परफॉर्मेंस ने मुख्य अतिथियों सहित पैरेंट्स को रोमांचित कर दिया। इस डांस में स्टूडेंट्स ने दिखाया कि किस तरह हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम पहली बार एक मिसाइल को अपनी साइकिल पर लेकर पहुंचे थे। आज वही रॉकेट चांद पर पहुंच गया है। चंद्रयान-2 की असफलता एवं चंद्रयान-3 की सफलता को स्टूडेंट्स ने मंच पर बखूबी दिखाया। जब चंद्रयान चांद की ओर निकला तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा।

चेयरमैन श्री झा ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल मैनेजमेंट बच्चों के हर फील्ड में विकास के लिए संकल्पित है। बच्चे हर क्षेत्र में प्रगति करें यही हमारी सोच है। उन्होंने स्वीकार किया कि आज केएच ग्रुप ऑफ स्कूल इस ऊंचाई पर पहुंचा है तो इसका श्रेय पैरेंट्स का सहयोग, सुझाव और उनकी शुभकामनाओं को जाता है। कार्यक्रम को डायरेक्ट निश्चय झा एवं एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा ने भी संबोधित किया।

तत्पश्चात भावुक कर देने वाले मार्मिक ड्रामे से स्टूडेंट्स ने पेरेंट्स की आंखें नम कर दी। इस ड्रामे में स्टूडेंट्स ने दिखाया कि वर्तमान में घर के बुजुर्गों को उनके अपने ही बच्चे किस तरह उपेक्षा करते हैं। इस ड्रामे में यह भी दिखाया गया कि यदि घर के बच्चे इन बुजुर्गों को अपने साथ लेकर चले तो घर परिवार में कितनी सुख शांति रहती है और परिवार तेजी से आगे बढ़ता है।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समापन “स्कूल सॉन्ग” एवं राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का संचालन स्टूडेंट शीतलपति एवं दिशा पांडे ने किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में उद्योगपति चमनलाल बंसल, जे के जैन, अरविंदर सिंह खुराना, चरणजीत सिंह खुराना, मयुर कुकरेजा, अंकित मेहता, रतन दासगुप्ता, विजय अग्रवाल, विवेक झा, अमिताभ दास श्री शंकराचार्य विद्यालय,सीए प्रियेस लेखवानी, पत्रकार आलोक तिवारी एवं यशवंत साहू, संजीव झा शांता झा सहित अन्य विशिष्ट उपस्थित थे।

केएच वर्ल्ड स्कूल जामुल के स्टेज
पर खूब झूमे नन्हे स्टूडेंट्स

यहां दीप प्रज्वलन और वेलकम सॉन्ग के साथ ही स्टूडेंट्स ने वेलकम डांस से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नर्सरी के स्टूडेंट्स ने “आवारा भंवरे” एवं “बादल पर पांव है” गीत पर अपनी प्रस्तुति से पेरेंट्स का मन मोह लिया। एलजी एवं यूकेजी के स्टूडेंट्स ने “बटरफ्लाई के लाइफ साइकिल” पर नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर एक अच्छी जानकारी लोगों को दी। “सेव वाटर” एवं “ट्री एक्ट” से नन्हे स्टूडेंट्स ने पेरेंट्स को कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया। नन्हे स्टूडेंट के नैनाभिराम प्रस्तुति से पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। चेयरमैन के. के. झा,प्रिंसिपल विभा झा,डायरेक्टर निश्चय झा,जामुल स्कूल की प्रभारी, एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा और मुख्य अतिथि उद्योगपति विकास शुक्ला द्वारा पिछले वर्ष के एकेडमिक प्राइस स्टूडेंट्स को दिए गए। स्कूल सॉन्ग एवं राष्ट्रगान से यहां भी कार्यक्रम समापन किया गया।


scroll to top