परमेश्वरी भवन प्रगति नगरी रिसाली में 20 को “देवांगन नाइट” का भव्य आयोजन…. महिलाओं के लिए तीज क्वीन स्पर्धा का भी आयोजन…. एकल युगल एवं समूह वर्ग में नृत्य गायन वादन सहित अनेक आकर्षक कार्यक्रम….

IMG-20230807-WA0806.jpg

भिलाई नगर 8 अगस्त 2023:- देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के तत्वावधान में 20 अगस्त को भव्य एव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम “देवांगन नाईट” का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देवांगन समाज की प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित और सम्मानित करना है।

विगत दिनों समिति की संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया। उक्त जानकारी देते हुए देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि इसके तहत अनेक आकर्षक कार्यक्रम एवं विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। समिति के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा अप. 3.00 बजे से महिलाओं पर केंद्रित विविध मनोरंजक कार्यक्रम, मेगा हाऊजी एवं “तीज क्वीन स्पर्धा” का आयोजन होगा, जिसमें महिलाएं सोलह श्रृंगार करके शामिल होंगी।

समिति के वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा संध्या 5.00 बजे से “साइबर सुरक्षा” पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। समिति के सांस्कृतिक विभाग द्वारा संध्या 6.00 बजे से एकल, युगल एवं समूह वर्ग में नृत्य, गायन एवं वादन की प्रस्तुतियां होंगी। सभी प्रतियोगिता के विजेताओं एवं विशिष्ट प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

आयोजन को सफल बनाने हेतु देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के सभी पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ एवं समस्त विभागों के प्रभारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने समाज के सभी वर्ग के लोगों से देवांगन नाईट के कार्यक्रम में शामिल होकर सक्रिय भागीदारी की अपील की है।


scroll to top