भिलाई में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन….. भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित समारोह में संयंत्र के 22 शिक्षकों और शिक्षा कर्मियों का किया गया सम्मान….

IMG-20230905-WA1803.jpg

भिलाई नगर 5 सितंबर 2023 :- भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के अवसर पर 5 सितंबर, को भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में शिक्षक दिवस समारोह परम्परागत रूप से मनाया गया। शिक्षक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर संयंत्र के 22 शिक्षकों और शिक्षा कर्मियों का उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मान किया गया।


इसके अतिरिक्त समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ. एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सुश्री निशा सोनी, आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी तथा भिलाई इस्पात संयंत्र की शालाओं के प्रमुख भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने शिक्षक के रूप में मां और परिवार, समाज के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि भिलाई का शिक्षा में एक नाम है। भिलाई के शिक्षकों की कर्तव्य परायणता की सराहना करते हुए, उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि भिलाई स्टील प्लांट ने स्टील निर्माण के क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा अर्जित की है और शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए शिक्षकों की कर्तव्य परायणता, धैर्य की सराहना की जिसका प्रतिफल वे अपने जीवन में देखते हैं। उन्होंने शिक्षकों के योगदान पर प्रकाश डाला, जिसके परिणाम स्वरूप एक बेहतर समाज का निर्माण संभव हुआ है। 


इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) श्री जे वाय सपकाले ने गणमान्य व्यक्तियों एवं पुरस्कार विजेताओं का स्वागत किया तथा संयंत्र के स्कूलों के शिक्षा विभाग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्र निर्माता के रूप में शिक्षा जगत का धन्यवाद किया। शिक्षकों की महत्ता को दर्शाते हुए सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-7 के 12 छात्र-छात्राओं ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली लघुनाटिका प्रस्तुत की। सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 की छात्रा कु तनिष्का गुप्ता और सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-7 की छात्रा कु अन्नू यादव ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए।

भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 के छात्र गीतांशु द्वारा कविता पाठ किया गया। मुख्य अतिथि ने भिलाई इस्पात संयंत्र के स्कूलों के 22 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को निदेशक प्रभारी पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में एक प्राचार्य, एक प्रभारी प्राचार्य, एक हेड मास्टर, दो वरिष्ठ व्याख्याता, एक अतिरिक्त व्याख्याता, सात व्याख्याता, दो वरिष्ठ शिक्षक, तीन शिक्षक, चार गैर-शिक्षण कर्मचारी सहित चार पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शामिल थे,

जो हमारे विद्यालयों के भूतपूर्व शिक्षक रहे हैं। बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 के विद्यार्थियों ने सुंदर संगीतमय प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बीएसपी शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘स्मारिका’ का विमोचन किया गया। 


कार्यक्रम में महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन श्रीमती एस बहल एवं सुश्री महुवा चटर्जी ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


scroll to top