श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर 4 में “श्रावण उत्कल क्वीन प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन
• नारी शक्ति ने अपनी प्रतिभा का बिखेरा जलवा
• सावन के गीतों और नृत्य ने बांधा समां

भिलाई नगर 04 अगस्त 2025:- जगन्नाथ समिति के तत्वधान में श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 में “श्रावण उत्कल क्वीन प्रतियोगिता -2025” का शानदार आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्कलिय बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग के लिए 3 वर्गों में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय के पूर्व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं क्षेत्र के ख्यातिल लब्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जयश्री प्रधान तथा विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती गीतांजलि बेहेरा,डॉक्टर सीमा मिश्र मंचस्थ रहीं। इस अवसर पर जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सतपथी, महासचिव सत्यवान नायक तथा कालिंग ज्योति के अध्यक्ष अक्षय नायक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

निर्णायक के रूप में भरतनाट्यम के ख्यातिलब्ध कलाकार सुश्री सृष्टि मन्ना ,वी यशश्री एवं वी रम्याश्री ने अपनी उपस्थिति दी। इस प्रतियोगिता के संयोजन में समिति के पदाधिकारी त्रिनाथ साहू, भीमसेन स्वाईं तथा रंजन महापात्र ने विशेष योगदान दिया।

प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनके वेशभूषा, केश विन्यास, मेकअप, भाव भंगिमा तथा उनके आत्मविश्वास के आधार पर किया गया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा से प्रतियोगिता में जलवे बिखेरे। इसके साथ ही अपने गीत संगीत गायन व नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत तथा आभार समिति के महासचिव श्री सत्यवान नायक ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि नायक, रूपाली नायक, नंदनी महापात्र, संगीता स्वाईं,अंकिता साहू आदि युवा महिला सदस्यों ने योगदान दिया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:-प्रथम वर्ग में निकिता साहू, द्वितीय वर्ग में मधुस्मिता दीक्षित तथा तृतीय वर्ग में सुजाता साहू ने विजेता का खिताब जीतकर “श्रावण उत्कल क्वीन-2025” के ताज पर अपना कब्जा जमाया। इसके तहत विजेताओं को अतिथियों द्वारा ताज तथा क्वीन का पट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। साथी इन विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ग की उपविजेता रही क्रमशः श्वेता दास, सरिता बिसोई,स्वाति राऊल। इन्हीं वर्गों में द्वितीय उपविजेता रही क्रमशः मौमिता कुलिया, गिरिजा स्वाईं, सागरिका प्रधान। अन्य उपविजेताओं में शामिल हैं झुन्नु मोहंती, रीता महापात्र, तृषा नायक,शारदा साहू एवं वंशिका जेना। इसके अतिरिक्त त्रिनाथ साहू एवं सुजाता साहू को “बेस्ट श्रावण कपल” के रूप में भी सम्मानित किया गया।सम्मान की कड़ी में सभी निर्णायकों के साथ साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शेष प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ जयश्री प्रधान ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक महिला विजेता है। प्रतियोगिता में भाग लेना एक साहस का काम है। आप सभी घरेलू महिलाओं ने जिस ऊर्जा व उत्साह से इसमें भाग लिया वह निश्चित ही प्रशंसनीय है । जगन्नाथ समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने इतना बेहतरीन आयोजन किया।
विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित श्रीमती गीतांजलि बेहेरा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि यह आयोजन महिलाओं के प्रतिभा को निखारने में एक मील का पत्थर साबित होंगी। डॉक्टर सीमा मिश्रा ने भी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता सत्र का संचालन महासचिव सत्यवान नायक ने किया।