दुर्ग 11 दिसंबर 2022:! महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली पहली सबसे तेज ट्रेन नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के दुर्ग पहुंचने पर सांसदों और विधायकों सहित लोगों ने. गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया इस अवसर पर मिठाइयां बांटी गई ट्रेन के चालक को फूल मालाओं से लाद दिया गया इस दौरान सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के विधायक मंत्री भिलाई ,दुर्ग, रिसाली, के महापौर जहां नदारद थी वही दुर्ग रेलवे स्टेशन पर सांसद विजय बघेल राज्यसभा सांसद सरोज पांडे वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन पूर्व मंत्री रमशिला साहू ,भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बृजपुरिया, पूर्व महापौर निर्मला यादव , अहिवारा के पूर्व विधायक डोमन लाल कोसेवाडा साजा के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना ,संजय दानी, पूर्व पार्षद रश्मि सिंह, योगेंद्र पांडेय, आरडी कोरी, के नेतृत्व आम जनमानस ने इस ट्रेन का दुर्ग के अलावा भिलाई नगर ,भिलाई पावर हाउस, व पुरानी भिलाई में गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया
दुर्ग के पूर्व राजनांदगांव में भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में आम जनमानस ने ट्रेन स्वागत करते हुए राजनांदगांव में स्टॉपेज देने पर अपनी खुशी का इजहार किया ..
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के दुर्ग स्टेशन पर यात्रियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया। इस दौरान सांसद एवं विधायक भी उपस्थित रहे. इससे पहले वंदेभारत एक्सप्रेस का राजनांदगांव में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। ट्रेन के स्वागत के लिए आम और खास वर्ग के लोगों का स्टेशन में जमावड़ा रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह नागपुर से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर रवाना किया।
देश में वंदेभारत ट्रेन की यह छठवीं ट्रेन है। छत्तीसगढ़ के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत होने से भाजपा काफी उत्साहित है। दुर्ग स्टेशन में ट्रेन का स्वागत करने के लिए सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय विशेष तौर पर मौजूद थे। दोनों नेताओं ने ट्रेन के भीतर जाकर अंदरूनी बनावट को देखा। वहीं ट्रेन में सफर कर रहे लोगों से उनका अनुभव जाना।
इससे पहले स्थानीय स्टेशन में ट्रेन का स्वागत करने जिलेभर के भाजपा नेताओं का जमावड़ा रहा। अलग- अलग क्षेत्रों से लोग स्वागत करने पहुंचे। ट्रेन की बनावट को देखने के लिए लोग स्टेशन परिसर और रेल्वे ब्रिज में खड़े नजर आए। इस बीच ट्रेन के चालक से भाजपा नेताओं ने बातचीत की। सांसद विजय बघेल राज्यसभा सदस्य सरोज पाण्डेय और अन्य नेता ट्रेन की अंदरूनी व्यवस्था से काफी प्रभावित हुए। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन नागपुर-बिलासपुर के बीच सफर के लिहाज से काफी सुविधाजनक होगी।
इस ट्रेन में सफर करने से दूरी और समय में कमी आएगी। इधर स्थानीय स्टेशन परिसर में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए। राजनांदगांव मे हाल ही मे वन्दे भारत ट्रेन का स्टापेज शहर मे होना काफी खुशी का बात है निश्चित तौर पर बिलासपुर रायपुर दुर्ग राजनांदगांव सहित अनेक शहरों के लोगों को अब सीधा आने जाने का एक बेहतर सुविधा मिला है। लेकिन जिस तरीके से आज सत्तादल व विपक्ष के नेताओं द्वारा ट्रेन स्टापेज का श्रेय लेने का होड़ मचा हुआ है, काश इन नेताओं को जनता का रोजमर्रा अनेको और भी समस्या है गरीब जनता को जिससे जूझना पड़ रहा है है क्या किसी भी जनप्रतिनिधी या नेताओं को इस ओर झांकने का फुर्सत नही है..