. महिला अपराध के विरुद्ध GRP रायपुर की तत्परता पूर्वक कार्यवाही…..छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की एसी कोच में सफर कर रही अकेली लड़की से छेड़छाड़ कर रहे हैं ITBP का जवान गिरफ्तार….

IMG_20220824_214034.jpg

रायपुर 24 अगस्त 2022 :! थाना जीआरपी रायपुर महिला अपराध के विरुद्ध जीआरपी रायपुर की तत्परतापूर्वक कार्यवाही ट्रेन 18238 छत्तीसगढ एक्स० के एसी कोच नं बी / 03 में सफर कर रही अकेली लडकी छेडछाड का हुई शिकार छेडखानी करने वाला आईटीबीपी का जवान गिरफतार हल पुलिस ने अपराध कमॉक- 97/ 2022 भादवि धारा – 354,294, 506 भादवि घटना- 23 अगस्त से 24 अगस्त के बीच की है..

घटना स्थल ट्रेन नं 18238 छत्तीसगढ एक्स०, बर्थ नं बी-03 सीट नं 48 कमलापति रेल्वे स्टेशन रेल्वे स्टेशन रायपुर तक नाम आरोपी – भूपेन्द्र सिंह पिता मोती सिंह 41 साल निवासी ग्राम ईडा (तया) थाना रानीखेत जिला अलमोडा उतराखण्ड हाल पता 41 वी बटालियन कोण्डागांव

शासकीय रेल पुलिस रायपुर छत्तीसगढ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती मिलन कुर्रे रेल रायपुर के द्वारा महिला के विरुद्ध अपराध में तत्परतापूर्वक कार्यवाही हेतू प्राप्त निर्देश पालन में आज 24/08/22 को ट्रेन 18238 छत्तीसगढ एक्स० कोच नं बी / 03 बर्थ नं 48 में कमलापति भोपाल स्टेशन से रायपुर के लिये सफर करते आई, पीडिता के साथ उसी बोगी के बर्थ न 53 में भोपाल से रायपुर सफर कर रहे आईटीबीपी के जवान भूपेन्द्र सिंह पिता मोती सिंह 41 साल निवासी ग्राम ईडा (तया) थाना रानीखेत जिला अलमोडा उतराखण्ड हाल पता 41 वी बटालियन कोण्डागांव द्वारा छेडखानी के घटना को अंजाम दिया।

पीडिता द्वारा उसका विरोद्ध करने पर आरोपी पीडिता को मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी दिया। पीडिता द्वारा प्राप्त सुचना के आधार पर ट्रेन आने के पूर्व जीआरपी थाना रायपुर के स्टाफ ट्रेन 18238 के कोच के पास जाकर ट्रेन आते ही आरोपी को अपने कब्जे मे लेकर पीडिता के शिकायत पर अपराध क्रमांक 97 / 22 धारा 354,294, 506 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय के आदेश से दिनांक 07/09/22 जेल दाखिल किया गया।


scroll to top