अवैध पशु मांस के खिलाफ रेलवे पुलिस भिलाई की कार्यवाही….इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में आमगांव महाराष्ट्र से लाया जा रहा था पशु मांस एक आरोपी गिरफ्तार….

IMG-20220828-WA0855.jpg

  1. भिलाई नगर 28 अगस्त 2022 अवैध पशु मास के विरूद्ध रेलवे पुलिस भिलाई का तत्परता पूर्वक कार्यवाही ट्रेन 12856 इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगे तरफ जनरल बोगी मे अवैध पशु मांस आमगांव महाराष्ट्र से लेकर आये 148 किग्रा. पशु मांस किमती 29600/रू को जप्त ट्रेन से अवैध रूप से पशु मांस लाने वाले रैकेट के विरूद्ध रेलवे पुलिस की बड़ी कार्यवाही . मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार एक आरोपी फरार धारा – 10 छ.ग. कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्यवाही घटना स्थल रेलवे स्टेशन पावर हाउस भिलाई प्लेट फार्म नंबर 01 रायपुर छोर तरफ घटना 26/08/2022 नाम आरोपी :- भागवत चामलाटे पिता विष्णु चामलाटे उम्र 32 वर्ष निवासी कुम्मार टोली थाना आमगांव जिला गोंदिया (महाराष्ट्र)

शासकीय रेल पुलिस रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती मिलना कुरें रेल रायपुर द्वारा ट्रेन से अवैध पशु मांस के परिवहन होने कि शिकायत पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने कि निर्देश पर मुखबीर लगाया गया था 26.08.2022 को मुखबीर सूचना पर ट्रेन इंटरसिटी एक्सप्रेस नागपुर बिलासपुर एक्सप्रेस के आगे तरफ जनरल बोगी से अवैध पशु मांस प्लास्टिक झोला में 05 झोला लेकर प्लेटफार्म नं 01 पावर हाउस रेलवे स्टेशन रायपुर छोर तरफ लेकर उतरने पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया दुसरा पुलिस का देख कर भाग गया। पकड़ा गया व्यक्ति पुछताछ पर अपना नाम भागवत चामलाटे पिता विष्णु चामलाटे उम्र 32 वर्ष पता कुम्भार टोली थाना आमगांव जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) आरोपी भागवत चामलाटे के कब्जे से 05 झोला में रखा अवैध पशु मांस कुल वजनी 148 किग्रा कीमती 29600/रू का मौके पर जप्त किया गया है। आरापियों के विरूद्ध अपराध के 83 / 22 धारा 10 छ.ग. कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग दाखिल किया गया अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर. के. बोर्झा थाना प्रभारी जीआरपी भिलाई, सउनि महेन्द्र प्रसाद चौकी प्रभारी जीआरपी चरोदा एवं थाना / चौकी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा ।


scroll to top