भिलाई नगर 19 दिसंबर 2024 :- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में 17 दिसंबर 2024 को एक्सप्लोर योर एनर्जी विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन शिक्षा विभाग तथा करियर एंड काउंसलिंग के द्वारा किया गया जिसके प्रवक्ता डॉ आशीष पाटनी थे जिन्हें अर्थशास्त्र और अंक शास्त्र के अद्भुत संगम के रूप में जाना जाता है तथा इन्हें बिग बजट एनालिस्ट अवार्ड प्रदेश गौरव सम्मान ज्ञान चक्षु सम्मान परमहंस सम्मान जैसे बड़ी-बड़ी उपाधियों से नवाजा गया है।


डॉक्टर पाटनी ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अध्यात्म की महिमा से भी अवगत कराया उनका कहना था कि अध्यात्म को हम अपने जीवन में समावेश कर एक संपूर्ण जीवन व्यतीत कर सकते हैं हम चाहे तो अपने मध्यमा उंगली को क्रॉस बनाकर अवसाद तनाव और नैराश्य जैसी विभिन्न बीमारियों से मुक्ति पा सकते है हम चाहे तो अपनी ऊर्जा से पत्थर को रतन और स्वयं को सफल बना सकते हैं।






शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए आपने कहा कि शिक्षक तलवार की ढाल पर चलकर बच्चों का शानदार भविष्य गढते हैं हमारे शरीर में आठ प्रकार के चक्र होते हैं इन चक्रों की विशेषता और इन्हें हम कैसे जागृत करें इस पर भी अपने रोशनी डाली आपने यह भी कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपना जन्म दिवस दो बार मनाया जाना चाहिए पहले भौतिक विधि से अर्थात जिस जन्म तिथि को पैदा हुआ उसे दिन को मनाये दूसरा अपने आध्यात्मिक तिथि के अनुसार जिसमें वह दान और पुण्य जैसे अन्य कार्य करें प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वह सुबह उठकर गुंजन मंत्र का नौ बार उच्चारण करें


और मस्तिष्क के दोनों और अपने दोनों अंगूठे लगाकर ऐं का उच्चारण नौ बार करें जिससे न केवल आप आकर्षण का केंद्र बनेंगे अभी तो आपकी स्मरण शक्ति भी बढ़ाते जाएगी आध्यात्मिक हमारे जीवन में जाने अनजाने एक बहुत बड़ी भूमिका निर्वहन करता है जिसके कारण न केवल हम सिर्फ शारीरिक रूप से अपितु मानसिक रूप से भी स्वस्थ और प्रसन्न अनुभव करते हैं बस आवश्यकता है हमारे शरीर में उपस्थित और अपने आसपास एकत्रित सकारात्मक ऊर्जा को सदैव अपने में बनाए रखने की तथा नकारात्मक ऊर्जा से सदैव मुक्त रहने की


इस उद्बोधन को श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य अर्चना झा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यशालाएं तथा व्याख्यान समय-समय पर महाविद्यालय में आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि विद्यार्थियों को संपूर्ण लाभ प्राप्त हो सके तथा शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीरा पांडे ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर विभाग की सुश्री कविता टांडी के द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन प्रबंधन विभाग के विभाग अध्यक्ष एवं नेक कोऑर्डिनेटर डॉक्टर संदीप जसवंत के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों सहित सभी प्राध्यापक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी सम्मिलित थे

