सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ को हराया गुजरात ने….
34 वीं ऑल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले जारी…..

IMG-20221228-WA0009.jpg

भिलाई नगर 27 दिसंबर 2022 ;! छत्तीसगढ़ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजकत्व में जारी 34 वीं ऑल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को कल्याण कॉलेज सेक्टर-7 के मैदान में प्लेट हेतु सेमीफाइनल मैच छत्तीसगढ़ विरुद्ध गुजरात का रोमांचक मैच हुआ। जिसमें गुजरात ने यह मैच 6 रनो से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच भाविक शाह रहे।


सुबह सेमी फाइनल मैच का शुभारंभ अंचल के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर रंजन सेन गुप्ता के हाथों हुआ। इस अवसर पर एडवोकेट शकील अहमद सिद्धीकी, संदीप सिंह, अमोद कुमार पाठक, मोनिका सिंह, अजहर अली, राजेंद्र नाथ,महेश बीसाईं व पी राजेश सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


छत्तीसगढ़ एवं गुजरात के मैच के समापन के अवसर पर ऑल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट आर संथानन कृष्णन,एडवोकेट शैलेश,शकील अहमद सिद्धीकी,एडवोकेट भूपेंद्र जैन, एडवोकेट गुलाब सिंह पटेल, एडवोकेट असीम सिंह, एडवोकेट धीरेंद्र बघेल, एडवोकेट तारकेश्वर, एडवोकेट देवेंद्र यादव, एडवोकेट सनत कुमार साहू , एडवोकेट अरमान खान, एडवोकेट तरुचय सोरिया, एडवोकेट चंद्रशेखर श्रीवास्तव, एडवोकेट सौरभ शुक्ला, परमजीत सिंह, अनिल सिंह टुमनलाल देवांगन, विराज चौहान, धनंजय सिंह व श्री चौरसिया सहित खेल प्रेमी दर्शकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मैच के अंपायर सुनील कुमार डडसेना एवं मोहम्मद दाऊद अंसारी थे। स्कोरर संतोष ठाकुर और मैच की कमेंट्री विनोद देवघरे कर रहे थे।

इसी तरह रियाज क्रिकेट एकेडमी रायपुर में प्लेट के लिए दूसरा सेमीफाइनल मैच कर्नाटक विरुद्ध इंदौर हुआ। जिसमें कर्नाटक ने यह मैच 130 रनों से जीता। मैन ऑफ द मैच अफजल रहे। कांगेर वैली रायपुर में पहला सेमीफाइनल मैच सुप्रीम कोर्ट विरुद्ध दिल्ली के बीच हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने यह मैच 6 विकेट से जीता एवं फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच आदित्य आरचियां रहे। दूसरा सेमीफाइनल मैच मुंबई विरुद्ध इलाहाबाद हुआ। जिसमें मुंबई ने यह मैच 41 रनों से जीत लिया।


scroll to top