इस्पात नगरी में छत्तीसगढ़ महिला मित्र मंडल द्वारा हल्दी कुमकुम का आयोजन संपन्न….

IMG-20250123-WA0738.jpg

भिलाई नगर  23 जनवरी 2025:- छत्तीसगढ़ महिला मित्र मंडल सेक्टर-2 में हल्दी कुमकुम का आयोजन सेक्टर-2 में किया गया। इस विशेष आयोजन में महिलाओं ने गेहूं, बेर, तिल, फूल व फल का मिश्रण थाली को सुंदर दीया जलाकर सजाया, वहीं सौंदर्य प्रसाधन चूड़ी व सुहाग का अन्य सामान एक दूसरे को प्रेम उपहार स्वरूप भेंट दिया।

अपने पति  की लंबी आयु के लिए मनाए जाने वाले इस त्यौहार में महाराष्ट्रीयन आस-पास व रिश्तेदारी से सुहागिनों को घर पर आमंत्रित किया। उनको हल्दी कुमकुम लगाते हुए एक छोटा सा उपहार वान भेंट किया साथ ही तिल और गुड का मिश्रण का लड्डू बनाकर दिया।

महिला मित्र मंडल भिलाई द्वारा सेक्टर 2 की उषा क्षीरसागर, प्रांजली क्षीरसागर विद्या सिन्हा , रानी सिन्हा, कविता शुक्ला पार्वती पांडे सरिता वानखेडे प्रतिभा सावरकरदुर्गा रामटेके, वर्षा अटा वतकर, भारतीचौधरी उषा चौधरी सभी महिला सदस्यों ने उपस्थित होकर इस त्यौहार को मनाया। आयोजकों ने बताया कि महाराष्ट्रीयन महिलाएं अपने घर ही लड्डू बनाती हैं सभी कार्यक्रम के मराठी मे ‘उखाणे’ बोलने का आग्रह किया जाता है।

इसमें अपने पति का नाम लेते हुए त्यौहार में तिल दान, सूर्य पूजा उपासना व गुड़ का दान विशेष महत्व होता है। । इस दिन दान पुण्ये करने से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है। अंत में’तीळ गुळ घ्या-गोड़ गोड़ बोला’ कहकर सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गई।


scroll to top