बीएसपी में क्रिप्टोकरेंसी एवं इनकम टैक्स रिटर्न पर अर्ध दिवसीय सेमिनार का आयोजन……

IMG_20230728_204626.jpg

भिलाई नगर 28 जुलाई 2023 :- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए क्रिप्टोकरेंसी और इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग पर 27 जुलाई 2023 को अर्ध दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम वित्त विभाग द्वारा द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), भिलाई शाखा के सहयोग से आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (एफ एंड ए) डॉ. ए.के. पंडा, मुख्य महाप्रबंधक (एफ एंड ए) श्री डी एन करण और मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर उपस्थित थे|

कार्यक्रम की शुरुआत, मुख्य महाप्रबंधक (एफ एंड ए) श्री डी एन करण, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर, और महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री सत्यब्रत कर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर के की| साथ ही इस सत्र की वक्ता सीए सुश्री रिद्धि जैन और आईसीएआई भिलाई शाखा की अध्यक्ष सीए सुश्री पायल जैन ने भी दीप प्रज्ज्वलन किया।

पहला सत्र, ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी की गहरी जानकारी पर था। वक्ता सीए सुश्री रिद्धि जैन ने लिया| सुश्री रिद्धि जैन ने पहले भी भारत और विदेश में क्रिप्टोकरेंसी पर सेमिनार लिया है।

दूसरा सत्र, आयकर रिटर्न फाइलिंग पर था, जिसे आईसीएआई भिलाई शाखा की अध्यक्ष सीए सुश्री पायल जैन ने लिया। यह एक इंटरैक्टिव सत्र था जिसमें प्रतिभागियों ने अपने रिटर्न फाइलिंग करने के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में संदेह दूर किए।

      दोनों ही सत्र सफल रहे, वित्त और गैर-वित्त के प्रतिभागियों ने बिडिंग टॉपिक ऑन  क्रिप्टोकरेंसी पर ज्ञान प्राप्त किया और टैक्स फाइलिंग पर अपने संदेह भी दूर किया।

कार्यक्रम का संचालन सीए सुश्री तनिमा वासन मदान, उप प्रबंधक (एफ एंड ए) ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सीनियर प्रबंधक (एफ एंड ए) सीए प्रतीक देशलहरा एवं आईसीएआई भिलाई शाखा के सचिव सीए अंकेश सिन्हा ने दिया।


scroll to top