हुगली नदी के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली हैंडबॉल खिलाड़ी की लाश….. छत्तीसगढ़ हैंडबॉल टीम के सेक्टर 4 भिलाई निवासी खिलाड़ी की कोलकाता में मौत…. गुवाहाटी जाने के दौरान हावड़ा में हो गया था लापता….

IMG-20230327-WA0208.jpg

भिलाई नगर 27 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ हैंडबॉल टीम के खिलाड़ी की कोलकाता में संदिग्ध परिस्थितयों में मौत की खबर है। 24 मार्च को टीम गुवाहाटी के लिए रवाना हुई थी और हावड़ा में छात्र लापता हो गया। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने परिजनों को उनके बेटे के लापता होने की जानकारी दी और रात में दूसरी ट्रेन से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए। सूचना मिलने के बाद परिजन आनन फानन में हावड़ा पहुंचे। रविवार को हुगली नदी किनारे लाश मिली जिसकी शिनाख्त लापता खिलाड़ी के रूप में हुई। इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ हैंडबाल टीम मैनेजमेंट की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मृतक हैंडबॉल खिलाड़ी जवाहर नगर स्थित के .एच.मेमोरियल स्कूल का दसवीं कक्षा का छात्र था पिता मोहम्मद जावेद भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग के कर्मी है , टीम के साथ कोच के रूप में महासमुंद के मोहम्मद इमरान गए थे इस संबंध में छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के महासचिव समीर खान से बातचीत करने का प्रयास किया गया किंतु उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया

मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-4 सड़क 5 निवासी बीएसपी फायर कर्मी जावेद खान का बेटा सिरान खान ( 17 वर्ष ) हैंडबॉल खिलाड़ी है। छत्तीसगढ़ हैंडबाल टीम गुवाहाटी में मैच खेलने के लिए 24 मार्च को रवाना हुई थी। इस टीम में सिरान खान भी शामिल थे। 25 मार्च की सुबह खिलाड़ी हावड़ा पहुंचे और रात को यहां से इनकी गुवाहाटी जाने के लिए दूसरी ट्रेन थी। इस बीच खिलाड़ी घूमने निकल गए। बताया जा रहा है कि दोपहर तक सिरान खान अपने परिजनों से बात कर रहा था लेकिन उसके बाद वह अचानक लापता हो गया।


शाम तक सभी खिलाड़ी हावड़ा स्टेशन पर वापस लौट गए लेकिन सिरान खान का कुछ पता नहीं चला। इस बीच टीम मैनेजमेंट ने भिलाई में परिजनों को सूचना दे दी उनका बेटा लापता है। हावडा में गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद बाकी खिलाड़ियों के साथ टीम गुवाहाटी रवाना हो गई। इधर सूचना मिलने के बाद परिजन 25 की रात को ही हावड़ा के लिए रवाना हो गए और 26 मार्च को वहां पहुंच गए। इस बीच हावड़ा में नदी किनारे एक लाश मिली। जिसकी शिनाख्त सिरान खान के रूप में किए जाने की खबर है। इस खबर के साथ की सेक्टर-4 में उनके निवास पर मातम का माहौल है।

भिलाई से नेशनल हैंडबॉल जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गए 17 साल के सिराज की कोलकाता के हुगली नदी में लाश मिली है। वो 27 से 31 मार्च तक गुवाहाटी में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोच के साथ गया था। इस दौरान वे कोलकाता के होटल में ठहरे थे। उसके बाद से सिराज का कहीं पता नहीं चल रहा था।

गुवाहाटी में नेशनल हैंडबॉल जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से 17 युवा खिलाड़ी और दो कोच भी गए थे। टीम में भिलाई से 4 खिलाड़ी शामिल थे। शुक्रवार 24 मार्च को टीम यहां से ट्रेन से निकली और शनिवार 25 मार्च की सुबह कोलकाता पहुंची। यहां से उन्हें शाम को गुवाहाटी के लिए रवाना होना था। इसलिए कोच ने एक होटल लिया और सभी लोग वहीं ठहरे। बताया जा रहा सभी बच्चे हुगली नदी में नहाने के लिए गए थे।

गुवाहाटी में नेशनल हैंडबॉल जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से 17 युवा खिलाड़ी और दो कोच भी गए थे। टीम में भिलाई से 4 खिलाड़ी शामिल थे। शुक्रवार 24 मार्च को टीम यहां से ट्रेन से निकली और शनिवार 25 मार्च की सुबह कोलकाता पहुंची। यहां से उन्हें शाम को गुवाहाटी के लिए रवाना होना था। इसलिए कोच ने एक होटल लिया और सभी लोग वहीं ठहरे। बताया जा रहा सभी बच्चे हुगली नदी में नहाने के लिए गए थे।

नहाने के दौरान भिलाई के सेक्टर-4 में रहने वाले जावेद खान का बेटा सिराज खान नदी में डूब गया, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई। शाम को जब टीम गुवाहाटी निकलने वाली थी तो कोच ने सभी की गिनती की। इसमें एक लड़का नहीं था। काफी खोजने के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चला तो कोच ने इसकी जानकारी सिराज के पिता को फोन पर दी।

पुलिस की खोजबीन के बाद मिली लाश कोलकाता पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। कोच से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने होटल का सीसीटीवी फुटेज निकाला। होटल के सीसीटीवी फुटेज में सिराज खाना खाने के बाद बाहर जाते दिख रहा है। पूछताछ करने पर पता चला दोनों कोच और पूरी टीम हुगली नदी में नहाने के लिए गए थे। सिराज उनके साथ गया तो था, लेकिन लौटा नहीं। इसके बाद पुलिस ने नदी में खोजबीन शुरू की तो उसका शव मिला।

10वीं का है छात्र सिराज

सिराज क्लास 10वीं का छात्र था। वह जवाहर नगर के के.एच. मेमोरियल स्कूल में पढ़ता है और हैंडबॉल का अच्छा खिलाड़ी था । इस वजह से उसका चयन नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में हुआ था। परिजन इस इंतजार में थे कि बेटा मेडल लेकर लौटेगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उनके घर का इकलौता चिराग ही बुझ गया। सिराज की मौत की खबर मिलने के बाद से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।


scroll to top