सुपेला संडे बाजार फिर से व्यवस्थित करने निगम को सौपा गया ज्ञापन…..

IMG-20230812-WA1652.jpg

भिलाई नगर 12 अगस्त 2023 :- सुपेला संडे बाजार फिर से व्यवस्थित करने कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया भिलाई नगर निगम के कमिश्नर कहां स्वयं आकर देखूंगा स्थिति और शीघ्र करेंगे पहल सुपेला संडे बाजार की स्थिति फिर बदहाल शारदा गुप्ता जनहित संघर्ष समिति करेगा फिर से आंदोलन जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता के नेतृत्व में सुपेला संडे बाजार व्यवस्थित करने के लिए भिलाई नगर निगम के कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया

कमिश्नर रोहित व्यास ने कहा कि मैं स्वयं आकर स्थिति को देख लूंगा और बाजार को व्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने बताया कि संडे बाजार अथक प्रयास से हटाया गया था मगर स्थिति फिर ज्यों की त्यों बनने लग गई है शारदा गुप्ता ने बताया कि शराब दुकान के कारण भी रोज जाम की स्थिति बनी रहती है रहती है 100 फीट की चौड़ी सड़क संडे बाजार 20 फीट में सिमट जाती है रोज गुजर रहे हैं हजारों वाहन संडे बाजार की व्यवस्था फिर चरमरा गई है

सुपेला चौक से लेकर राजेंद्र प्रसाद चौक तक जाम की स्थिति फिर बनने लग गई है यहां से रोज लगभग हजारों गाड़ियां रोज निकलती हैं 100 फीट की सड़क 20 फीट में जाकर सिमट जाती है जबकि रोड को दो भागों में बाट भी दिया गया था इसके बाद भी जाम की स्थिति बन रही है संडे बाजार में ग्राहक गाड़ियों को सड़क पर ही पार्किंग कर रहे हैं इस अवैध पार्किंग सड़क केवल 10 फिट ही चलने योग्य बच जाती है यानी आवागमन के लिए सड़क बच नहीं पा रही है हर समय जाम की स्थिति बनती जा रही है व्यापारी अपने सामान को दिन प्रतिदिन आगे बढ़ाते जा रहे हैं लोग रेंग रेंग कर चल रहे हैं

पटरी पार के लोगों के लिए यह एक ही रास्ता है जहां से लोग आईआईटी रुंगटा कॉलेज महत्वपूर्ण संस्थान में आना-जाना करते हैं और यहीं से संयंत्र कर्मी आना-जाना करते हैं और पटरी पर सेक्टर बच्चे ट्यूशन के लिए आना-जाना करते हैं पटरी पार के लोगों के लिए यही एक रास्ता है और दूसरा कोई रास्ता नहीं है इसी रोड पर दो-दो शराब के दुकान है जहां से महिलाएं भी आना जाना नहीं कर सकती और जिसके कारण हमेशा जाम रहता है जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने इस रोड पर फ्लाईओवर की भी मांग की थी मगर प्रशासन ने फ्लाईओवर को अनसुना करते हुए अंडर ब्रिज को प्राथमिकता दी

वह भी अभी तक शुरुआत नहीं हो पाई है रोज जाम से लोग हलकान हैं फोरलेन की भी यही स्थिति है 10 फिट केवल लोगों के आवागमन के लिए साधन बचा हुआ है इसमें भी लोग गिरकर मर रहे हैं पत्रकारिता जगत के लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है लोग सुबह से निकलते हैं शाम को घर सुरक्षित वापस आ जाए इसका कोई ठिकाना नहीं ट्रैफिक पुलिस केवल वसूली अभियान में लगी हुई है पुलिस को ट्रैफिक को कंट्रोल करना चाहिए ट्रैफिक कंट्रोल ना करते हुए वसूली पर ज्यादा ध्यान दे रही है सड़क के दोनों तरफ दुकान है यहां आने जाने वाले अपने वाहन को सड़क पर ही पार कर देते हैं

कार को बीच रोड में खड़ा कर देते हैं जिसे बोलने वाला कोई नहीं है इसके साथ ही दोनों और ठेले खोमचे वाले अतिक्रमण कर चुके हैं यातायात पुलिस की तो आप बात ही मत करिए अतिक्रमण के खिलाफ निगम कार्रवाई करता नहीं है दिन प्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है मगर रोड उसी गति से छोटे होते जा रहे हैं यातायात प्रभारी रोज अपना बयान दे रहे हैं कि यातायात व्यवस्था सुदृढ़ किया जा रहा है मगर कहीं कोई यातायात की व्यवस्था सुचारू ढंग से नहीं चल रही है पूर्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के अथक प्रयास से उनकी संकल्प से संडे बाजार को व्यवस्थित किया गया था मगर फिर से

अतिक्रमणकारियो के हौसले बुलंद हैं और जिन्हें व्यवस्थित करने का साहस किसी में नहीं । जनहित संघर्ष समिति इसके लिए फिर से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा पूर्व में ही जनहित संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन करके इस रोड को जाम से मुक्ति दिलाया था । शीघ्र ही कलेक्टर एसपी से मिलकर जनता की समस्याओं से रूबरू कराया जाएगा अन्यथा रोड की लड़ाई लड़ी जाएगी। चेतावनी देने वालो मे जनहित संघर्ष समिति के शारदा गुप्ता, मदन सेन, पारस जंघेल ,बंटी नाहर, अखिलेश वर्मा, ठाकुर निहाल सिंह ,विजय गुप्ता ,कन्हैया सोनी, निशु पांडे, राजेश सिंग ,श्रीनिवास मिश्रा ,सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


scroll to top