जिस क्लिनिक में काम करती थी वहीं लगा लिया फांसी
00 देर रात कॉल रिसीव नहीं होने पर पहुंचे परिजन तो फंदे में लटकती मिली लाश
00 सेक्टर 6 ए मार्केट के नेत्र चिकित्सालय व ऑप्टिकल में घटना से सनसनी

IMG_20230115_175103.jpg


भिलाई नगर 14जनवरी 2023। वह जिस क्लिनिक में काम करती थी, वहीं के एक कमरे में उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। देर रात जब लगाकर उसने कॉल रिसीव नहीं किया तो डॉक्टर के साथ क्लिनिक पहुंचे परिजनों को फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली। सेक्टर 6 ए मार्केट स्थित नेत्र चिकित्सालय एवं ऑप्टिकल में हुई इस घटना से शहर में सनसनी का आलम है। मामले में भिलाई नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।


सेक्टर-6 ए मार्केट स्थित वर्मा नेत्र चिकित्सालय व ऑप्टिकल्स में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती क्लीनक बंद होने के बाद भी घर नहीं पहुंची थी और मोबाइल पर कॉल करने पर भी उठा नहीं रही थी। इसके बाद परिजनों ने तलाश की और डॉक्टर को भी बताया। इसके बाद डॉक्टर ने क्लीनिक पहुंचकर देखा तो ऊपर के कमरे में युवती की लाश फंदे पर लटकती मिली। सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वर्मा क्लीनिक में काम करने वाली शिल्पी ठाकुर ( 20 वर्ष )नाम की युवती ने यहां के कमरे में फांसी लगा ली। तीन महीने पहले ही युवती ने क्लीनिक में काम शुरू किया था। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को उसका मोबाइल पर किसी से विवाद हो रहा था। इसी क्लीनिक में शिल्पी की बड़ी बहन श्वेता भी काम करती है। शनिवार शाम को श्वेता को उसकी बहन शिल्पी नहीं दिखी तो वह घर चली गई। घर पहुंचने के बाद जब शिल्पी को कॉल किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया। इसकी जानकारी मिलने पर डॉक्टर वर्मा को भी बताया गया तो उसने भी शिल्पी को फोन किया तो उसने रिसीव नहीं किया।


इसके बाद क्लीनिक बंद कर सभी चले गए। इधर देर रात तक शिल्पी घर नहीं पहुंची तो सभी को चिंता हुई। इसके बाद श्वेता ने डॉक्टर वर्मा को फोन कर बताया कि क्लिनिक की चाबी शिल्पी के पास ही रहती है, कहीं शिल्पी क्लिनिक में ही तो नहीं रह गई। इसके बाद जब क्लिनिक पहुंचे और ऊपर के कमरे के पास जाकर कॉल किया तो अंदर से घंटी की आवाज आ रही थी। कमरा अंदर से बंद था। डॉक्टर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर धक्का मारकर दरवाजा खोला देखा कि शिल्पी फंदे से लटक रही है। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर भिलाई नगर पुलिस की टीम व एंबुलेंस पहुंची। शव को फंदे से उताकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


scroll to top