सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत हर घर तिरंगा” कार्यक्रम एवं “मोटर साइकिल रैली का किया गया आयोजन…

IMG_20230816_223305.jpg

भिलाई नगर 16 अगस्त 2023:- सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल भिलाई, छत्तीसगढ़ में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार की एक प्रमुख पहल “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत 14 अगस्त को “हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम एवं “मोटर साइकिल रैली” का आयोजन किया गया।

“हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम एवं “मोटर साइकिल रैली’ सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, रिसाली भिलाई के गेट नंबर 01 से शुरू होकर डीपीएस चौक, आजाद बाजार, रिसाली चौक से होते हुए सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, रिसाली भिलाई के गेट नंबर 02 पर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक सहित कुल 50 एवं विद्यार्थी- 50 सहित कुल 100 लोगों ने भाग लिया।

सीमा सुरक्षा बल “आजादी का अमृत महोत्सव” अभियान के तहत “हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम अपनी तैनाती के इलाके में ग्रामीणों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया एवं अपने आसपास के ग्रामीणों को लगभग 1325 तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज ) का वितरण कर घरों पर तिरंगा फहराने को प्रोत्साहित किया ।

O


scroll to top