जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन आमदी नगर हुडको में धूमधाम से मनाया गया हरेली त्यौहार

IMG_20230717_143522.jpg

भिलाई नगर 17 जुलाई 2023:- जगद्गुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन आमदी नगर हुडको भिलाई में छ.ग.के लोकप्रिय त्यौहार हरेली के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में समस्त प्रशिक्षार्थियों ने एक-एक पौध का पौधारोपण किया एवं उन्हें जीवित रखने का संकल्प भी लिया। प्रशिक्षार्थियों ने हरेली के अवसर पर बनने वाले पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाये जिसमें प्रथम स्थान पूजा सरकार, द्वितीय स्थान सीमा शिवारे एवं तृतीय स्थान पूजा पटेल ने प्राप्त किया एवं सभी ने मिलकर उनका लुत्फ लिया। साथ ही प्रशिक्षार्थियों द्वारा हरेली त्यौहार का महत्व, हरेली त्यौहार को मनाने के कारण, छत्तीसगढ़ी गीत, कविता पाठ आदि का प्रदर्शन किया गया।


महाविद्यालय की सी.ओ.ओ. डॉ. मोनिषा शर्मा ने सभी को हरेली त्यौहार क शुभकामनायें देते हुए कहा कि इसी तरह समस्त त्यौहारों को साथ मिलकर मनायें और हमारी संस्कृति का संरक्षण एवं हस्तांतरण करते रहें। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. व्ही. सुजाता ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है। किसान इस त्यौहार को मनाते है,

कृषि उपकरणों की पूजा करते है, पकवान बनाते है एवं ईश्वर से अच्छे स्वास्थ्य एवं अच्छी फसल उत्पादन की प्रार्थना करते है। हम सभी इस अवसर पर पौधारोपण करके पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रयास करेगें। कार्यक्रम की प्रभारी विभागाध्यक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार थीं। समस्त स्टॉफ एवं प्रशिक्षार्थियों ने कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान की।


scroll to top