हरिभूमि के स्थानीय संपादक धनंजय वर्मा को मातृ शोक…. सोमवार को सुबह 11:00 बजे महादेव घाट में होगा अंतिम संस्कार

IMG-20250209-WA1845.jpg

हरिभूमि के स्थानीय संपादक धनंजय वर्मा को मातृ शोक

रायपुर 09 फरवरी 2025 :-  हरिभूमि के स्थानीय संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार धनंजय वर्मा की मां सुमित्रा वर्मा पति स्व. पूरनलाल वर्मा का 78 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया। वे मनोज वर्मा, शैला, सरिता की मां थी। उनका अंतिम यात्रा निवास स्थान पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सेक्टर-2 से महादेव घाट मुक्तिधाम के लिए सुबह 11 बजे निकलेगी। सुमित्रा वर्मा के निधन पर Steel City on line परिवार ने भी दुख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है


scroll to top