सट्टा के पैनलिस्टों से हवलदार  हरीश चंद्र चौधरी ने ली डेढ़ लाख की रिश्वत, SP जितेंद्र शुक्ला ने किया सस्पेंड…..

IMG_20240416_131519.jpg

दुर्ग 16 अप्रैल 2024:-  ऑनलाइन सट्टा के पैनलिस्टों को जेल न भेजने के एवज में उनसे डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेने वाले पद्मनाभपुर थाने के प्रधान आरक्षक 166  हरीश  चंद्र चौधरी को एसपी  जितेंद्र शुक्ला ने निलंबित कर दिया है।

उप पुलिस अधीक्षक लाईन  चंद्र प्रकाश तिवारी ने पुलिस कप्तान के निर्देश पर इसके साथ ही प्रधान आरक्षक की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। जांच के बाद बर्खास्तगी तक की कार्रवाई संभव होने की बात कही जा रही है।

शनिवार की रात को पुलिस ने फुंडहर रायपुर के आदित्य फार्म हाउस में दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपितों में कालीबाड़ी मंदिर के पास पद्मनाभपुर निवासी आरोपित चिरंजीवी भाठी (29), आदर्श नगर दुर्ग निवासी आरोपित मृत्युंजय चंद्राकर (33) और अवंती विहार तेलीबांधा रायपुर निवासी मनीष लेगवानी (32) शामिल थे।

तीनों आरोपित क्रिकेट लाइव गुरु नाम के एप से आनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे थे। तीनों आरोपितों इंस्टाग्राम व अन्य माध्यमों से इस एप की आइडी बेच रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी और संशोधित जुआ एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी की थी। मामले की विवेचना की जिम्मेदारी पद्मनाभपुर थाने के प्रधान आरक्षक 166 हरीश चंद्र चौधरी  को सौंपी गई थी। प्रधान आरक्षक ने तीनों आरोपितों को जेल न भेजने के एवज में 50-50 हजार रिश्वत ले ली।


scroll to top