भिलाई नगर 18 जून 2023:- प्रमोशन के उपलक्ष में शराब और बकरा की पार्टी इस कदर भारी परी की सहायक उपनिरीक्षक की जहां अच्छी खासी ठुकाई हुई बीच-बचाव कर रहे आरक्षक अनिल गुप्ता को भी सिर में चोटें आई हैं पार्टी की सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में दी गई थी जानकारी के अनुसार निलंबित प्रधान आरक्षक को इस पार्टी में आमंत्रित नहीं किया गया था किंतु व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज देखकर यशवंत ठाकुर पार्टी में पहुंचे थे जयंती स्टेडियम के समीप आज संध्या भिलाई नगर थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक गुप्तेश्वर यादव की नगपुरा पुलिस चौकी में तैनात प्रधान आरक्षक यशवंत ठाकुर उसका पुत्र शिवम ठाकुर छोटा पुत्र वायरलेस ऑपरेटर व उसके साथ आए 8-10 युवकों ने गुप्तेश्वर यादव की अच्छी खासी पिटाई कर दी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान स्कॉर्पियो में आए इन युवकों ने गुप्तेश्वर यादव पर स्कॉर्पियो भी चढ़ाने का प्रयास किया मामले में बीच-बचाव कर रहे भिलाई नगर थाने में पदस्थ आरक्षक अनिल गुप्ता के सिर में भी चोटें आई हैं घायल गुप्तेश्वर यादव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है गुप्तेश्वर के छाती चेहरा व सिर में चोट आने की बात चिकित्सकों द्वारा बताई जा रही है मामले की जानकारी लगते ही पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा ने प्रधान आरक्षक क्रमांक 254 यशवंत ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं वही भिलाई नगर पुलिस ने यशवंत ठाकुर उसके पुत्रों के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट की घटना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
पुलिस महकमे से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई नगर थाने में पदस्थ दो मददगार आरक्षक से प्रधान आरक्षक बने इस खुशी में आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की पार्टी जयंती स्टेडियम के समीप झाड़ियों में संध्या के समय चल रही थी इसी दौरान नगपुरा पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक 254 यशवंत ठाकुर भिलाई नगर थाने के पेट्रोलिंग में तैनात प्रेम सिंह के मध्य किसी बात पर तू तू मैं व नोकझोंक वह धक्का-मुक्की हो गई
इस माहौल में उपस्थित भिलाई नगर के सहायक उपनिरीक्षक गुप्तेश्वर यादव ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग किया इस दौरान गुप्तेश्वर के इशारे पर प्रेम सिंह घटनास्थल से चल गए यशवंत ठाकुर ने अपने साथ हुई आपबीती को अपने पुत्र शिवम ठाकुर को मोबाइल पर बताते हुए घटनास्थल पर बुला लिया पुत्र शिवम ठाकुर 8-10 युवकों के साथ स्कॉर्पियो वह बुलेट मोटरसाइकिल में पहुंचकर यशवंत ठाकुर के इशारे पर सहायक उपनिरीक्षक गुप्तेश्वर यादव पर टूट पड़े
और गुप्तेश्वर यादव की अच्छी खासी ठुकाई कर दी मारपीट के बाद यशवंत ठाकुर उसके पुत्र शिवम ठाकुर साथ आए युवक चलते बने मारपीट मामले में बीच-बचाव के दौरान भिलाई नगर थाने में पदस्थ आरक्षक अनिल गुप्ता के सिर में भी चोटे आई है तत्काल घायल गुप्तेश्वर यादव एवं अनिल गुप्ता को इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल ले जाया गया जहां गुप्तेश्वर यादव को चिकित्सकीय परीक्षण के उपरांत E1 वार्ड के बेड नंबर 01 पर भर्ती कर लिया गया है जबकि आरक्षक अनिल गुप्ता को प्राथमिक उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई अनिल गुप्ता के सिर में चोट आई है जबकि सहायक उपनिरीक्षक गुप्तेश्वर यादव के छाती सिर व चेहरे में चोट आने की बात बताई जा रही है
गुप्तेश्वर का चेहरा पूरी तरह सूज गया है अस्पताल में एक्सरे सीटी स्कैन गुप्तेश्वर का कराया गया है जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है गुप्तेश्वर में और विशेषकर चेहरे में मारपीट सरेआम देखे जा सकते हैं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने नगपुरा पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक यशवंत ठाकुर को निलंबित कर भिलाई नगर पुलिस को निर्देश दिया है कि यशवंत ठाकुर के पुत्र शिवम ठाकुर एवं अन्य युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना की जाए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक गुप्तेश्वर यादव से अभद्र व्यवहार करने एवं मारपीट करने के मामले में प्रधान आरक्षक यशवंत ठाकुर को फिलहाल निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं
पुलिस कर्मियों की मारपीट यह घटना शहर में सर्वत्र चर्चा का विषय बना हुआ है की शराब के नशे में चूर पुलिसकर्मियों ने मामूली सी बात पर मामले का बीच-बचाव करने वाले सहायक उपनिरीक्षक गुप्तेश्वर यादव पर ही चारों तरफ से हमला कर अच्छी खासी ठुकाई कर दी है गुप्तेश्वर को बचने का मौका भी नहीं मिला इस दौरान भिलाई नगर थाने के आरक्षक अनिल गुप्ता भी हमलावरों के चपेट में आए उन्हें भी चोटें आई हैं पुलिस के अधिकारी गण मामले की तह तह में जाते हुए विवेचना कर रहे हैं फिलहाल मारपीट का स्पष्ट कारण का पता नही चल पाया है किंतु पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए
फिलहाल इस समय सेक्टर 9 अस्पताल के E 1 वार्ड में सहायक उपनिरीक्षक गुप्तेश्वर यादव का उपचार जारी है आज संध्या जयंती स्टेडियम के समक्ष पुलिस कर्मियों की आपसी मारपीट के मामले में पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा ने नगपुर पुलिस चौकी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक यशवंत सिन्हा को निलंबित कर दिया है साथ ही भिलाई नगर थाने में मारपीट की रपट दर्ज की जा रही है इस मारपीट में घायल सहायक उपनिरीक्षक गुप्तेश्वर यादव का इस समय इलाज सेक्टर 9 चिकित्सालय में चल रहा है वही बताया जाता है कि गुप्तेश्वर के छाती,सिर चेहरे पर चोट के ज्यादा निशान हैं मुंह सूज गया है फिलहाल पुलिस कप्तान ने इस मामले में अपराध दर्ज करने का निर्देश देते हुए नगपुरा पुलिस चौकी में तैनात हवलदार यशवंत ठाकुर को निलंबित कर दिया है।
जयंती स्टेडियम बन चुका है शराबियों का अड्डा
भिलाई का जयंती स्टेडियम जो खेल कूद और लोगों के टहलने के लिए जाना जाता था वो अब नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। यहां शाम होते ही शराब, गांजा पीने वालों का जमावड़ा लग जाता है। लोग यहां जंगल झाड़ी के बीच बैठकर शराब पार्टी करते हैं। इलाके में गश्त करने का दावा करने वाले पुलिसकर्मी खुद यहां बैठकर शराब पार्टी करने में लगे हैं।