भिलाई इस्पात संयंत्र में कोक ओवन बैटरी-7 का हीटिंग कार्य का शुभारंभ

भिलाई नगर 08 अगस्त 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र में “कोक ओवन बैटरी-7 और कोक ओवन बैटरी-8 के पुनर्निर्माण” परियोजना के अंतर्गत 08 अगस्त 2025 को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई। इस दिन कोक ओवन बैटरी-7 के अस्थायी हीटिंग कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई।
कोक ओवन बैटरी के औपचारिक लाइट-अप का शुभारंभ निदेशक प्रभारी (सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र) चित्त रंजन महापात्र ने किया, जिससे हीटिंग प्रक्रिया की शुरुआत हुई।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस. मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बिपिन कुमार गिरी, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार तथा कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. रवींद्रनाथ एम उपस्थित थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों में मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं–कमर्शियल) श्री अनुराग उपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री उन्मेष भारद्वाज, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) एवं प्रोजेक्ट ओनर श्री तुलाराम बेहरा, तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीईटी-भिलाई उप-केंद्र) श्री प्रणय कुमार उपस्थित रहे। इनके साथ ही मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) श्री बिजय कुमार बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री मानश गुप्ता एवं मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) श्री पी. वी. वी. एस. मूर्ति भी उपस्थित रहे।

यह परियोजना, सीओबी-7 और सीओबी-8 के लगभग पांच दशक पूर्व कमीशनिंग के बाद पहली बार की जा रही है, जिसमें दोनों बैटरियों के डेक स्लैब को हटाकर पुनर्निर्माण किया गया। कार्य की जटिलता को देखते हुए इसके क्रियान्वयन में सूक्ष्म-स्तरीय योजना, महत्वपूर्ण गतिविधियों की पहचान, तथा सामग्री आपूर्ति की निरंतर वास्तविक-समय निगरानी आवश्यक रही, ताकि समयबद्धता सुनिश्चित की जा सके।

सीओबी-7 की तैयारी और हीटिंग कार्य एम/एस सीयूआई, यूक्रेन की तकनीकी विशेषज्ञता के तहत संपन्न हुआ, जिसके प्रतिनिधियों में श्री एस. क्रावचेंको, सुश्री मातकोवा, सुश्री नतालिया, श्री बिलुसोव लूरी, श्री मिगोंको ओलेक्ज़ांद्र तथा अन्य विशेषज्ञ सम्मिलित थे। परियोजना का कार्यान्वयन मेसर्स भिलाई इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (बीईसी) द्वारा किया जा रहा है, जिसकी ओर से श्री राजीव जैन उपस्थित रहे।

परियोजना टीम का नेतृत्व महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजनाएं : कोक, एसपीएस एवं ओएचपी) श्री अरविंद गुप्ता ने परियोजना प्रबंधक के रूप में किया, जबकि महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) श्री ओ. पी. भट्ट परियोजना संयोजक रहे। निष्पादन दल में श्री सुमन मित्रा, श्री जेरी निनान, श्री रजनीश श्रीवास्तव, श्री अजीत कुमार गुप्ता, श्री अशोक लाकड़ा, श्री अशोक जसवानी, श्री अनिरुद्ध भगवत, श्री सुधेश चौरेसिया, श्री संदीप मुखर्जी, श्री नितिन देशलारे, श्री सागर साहू, श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्री सुमित अग्ने, श्री उमेश कुमार साहू और श्री प्रशांत देशपांडे शामिल थे।



