भिलाईनगर 22 दिसंबर 2023:- हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के द्वारा साई कॉलेज सेक्टर- 6,भिलाई में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।महान गणितज्ञ श्री रामानुजन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में अलग अलग कॉलेज के प्रतिभागियों ने प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित हुए।
प्रथम दिवस में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 17 कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया । साथ ही साथ प्रथम दिन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 16 कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री भूपेंद्र कुलदीप शामिल हुए और उन्होंने प्रतिभागियों का उत्सवर्धन करते हुए उन्हें बधाई दी।
द्वितीय दिवस में रंगोली प्रतियोगिता में 15 कालेज के छात्रों ने भाग लिया और सुडोकू प्रतियोगिता में 18 कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया । प्रतियोगिताओं के बाद एक्सपर्ट टॉक डॉ. पद्मावती(विभागाध्यक्ष गणित) वी.वाय.टी. पीजी कॉलेज,दुर्ग के द्वारा दिया गया ।
पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरुणा पलटा रहीं। विशेष अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री भूपेंद्र कुलदीप , डी. एस. डबल्यू.
डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव एवं सहायक रजिस्ट्रार डॉ सुमित अग्रवाल शामिल हुए।
सभी अतिथियों के द्वारा छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन प्रमाणपत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए के महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री हरमीत सिंह सचदेव,
आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. ममता सिंग, प्रिंसिपल डॉ. डी. बी. तिवारी, सहायक प्राध्यापक डॉ अर्पिता मुखर्जी , गणित विभाग के स्बाही सहायक प्राध्यापक एवं अन्य सभी प्राध्यापको का योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ सुमित अग्रवाल ने विश्विद्यालय की ओर से आभार प्रदर्शन किया।