BSP में पकड़ा गया हाईटेक चोर… लग्जरी वाहन में कर रहा था चोरी की वारदात….आरोपी द्वारा कूटरचित गेटपास के सहारे भिलाई इस्पात सयंत्र परिसर में प्रवेश कर ब्लास्ट फार्नेस-08 एरिया से 170 कि.ग्रा. कॉपर केबल को चोरी कर कार में छिपाकर ले जाने के दौरान पकड़ा गया….आरोपी के कब्जे से 114 नग कॉपर केबल टुकड़े तथा घटना में प्रयुक्त वाहन कार होण्डा सी.आर.व्ही. क्रंमाक CG 07 CN 3846 तथा संयत्र का कूटरचित गेटपास किया गया जप्त….

IMG_20231226_083826.jpg

भिलाईनगर 26 दिसंबर 2023 :- भिलाई इस्पात संयंत्र में चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने में CISF प्रबंधन फेल साबित हो रहा है. चोर कैसे लग्जरी कारों की मदद से दे रहे हैं वारदात को अंजाम जानिए. भिलाई स्टील प्लांट के अंदर से लोहा और कॉपर चोरी करने के लिए चोरों ने नया तरकीब खोच निकाला है. चोर अब प्लांट में चोरी करने के लिए गाड़ी को मॉडीफाइड करना शुरु कर चुके हैं. चोरी की नई तरकीब का खुलासा तब हुआ जब बीएसपी के अंदर सीआईएसएफ ने चेकिंग के दौरान ऐसी एक कार को पकड़ा, जिसकी डिग्गी मोडिफाइड की हुई थी. कार की डिग्गी मोडिफाइड होने से एक तो स्पेश ज्यादा हो गई दूसरे उसमें कोई सामान छिपाना भी आसान हो गया था. पुलिस ने जांच के दौरान जब कार को चेक किया तो उस कार से 170 किलो कॉपर वायर बरामद हुआ. पकड़े गए तार की कीमत लाखों में है.

थाना भट्टी पुलिस एवं सीआईएसएफ इकाई बीएसपी भिलाई की संयुक्त कार्यवाही ।आरोपी द्वारा कूटरचित गेटपास के सहारे भिलाई इस्पात सयंत्र परिसर में प्रवेश कर ब्लास्ट फार्नेस-08 एरिया से 170 कि.ग्रा. कॉपर केबल को चोरी कर कार में छिपाकर ले जाने के दौरान पकड़ा जाना।

आरोपी के कब्जे से 114 नग कॉपर केबल टुकड़े तथा घटना में प्रयुक्त वाहन कार होण्डा सी.आर.व्ही. क्रंमाक CG 07 CN 3846 तथा संयत्र का कूटरचित गेटपास किया गया जप्त।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना भिलाई भट्टी क्षेत्रांतर्गत में संपत्ती संबंधों अपराधों पर अंकुश लगाकर चोरी के अपराधों में मशरूका को शत प्रतिशत बरामद करने का निर्देशित किया गया था।

जिसके तारतम्य में स्थानीय थाना भिलाई भट्टी पुलिस एवं सीआईएसएफ यूनिट वीएसपी भिलाई की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही किया गया। 24/12/2023 के 07:00 बजे एक सफेद रंग की वाहन कार होण्डा सीआरव्ही कंमाक CG 07 CN 3846 मेनगेट के आउट गेट से बाहर निकलने के लिए आई। उक्त कार को सीआईएसएफ बल द्वारा रोककर गहनता से चेक करने के दौरान पाया गया कि कार की पिछली सीट के नीचे गुप्त केविटी बना हुआ है, जिसमें स्क्रैप कॉपर केबल भरे हुए है, कार चालक से पूछताछ करने पर उसके नाम संजय कुमार राठी निवासी नेवई का रहने वाला बताया जिससे सत्यापन हेतु बीएसपी प्लांट का गेटपास को चेक किया गया,

जिसमें गेटपास में संजय कुमार राठी का फोटो लगा हुआ और अन्य बीएसपी कार्मिक के नाम से गेटपास होना पाया गया, बीएसपी कार्मिक के गेटपास को कूटरचित कर छल करने के प्रयोजन से फर्जी गेटपास तैयार कर असली गेटपास के रूप में प्रयोग कर सयंत्र में प्रवेश किया गया। संजय राठी द्वारा वाहन कार होण्डा सीआरव्ही क्रंमाक CG 07 CN 3846 को लक्ष्मी तांडी निवासी जोरातराई उतई का होना बताकर तथा लक्ष्मी ताण्डी के साथ योजना बनाकर लक्ष्मी ताण्डी के द्वारा फर्जी गेटपास तैयार करवाया गया तथा उस फर्जी गेटपास के सहारे आरोपी संजय कुमार राठी उक्त कार को प्लांट के अंदर ले गया।

लक्ष्मी तांडी जो पूर्व से प्लांट के अंदर मौजूद था जो ब्लास्ट फार्नेस-08 के पास मिला एवं ब्लास्ट फार्नेस के पास से स्क्रैप कॉपर केवल को चोरी की नियत से कटर से काटकर कार में बनी गुप्त केवेट में छिपा कर संयंत्र से बाहर ले जाने के दौरान वाहन कार सहित आरोपी संजय कुमार राठी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 114 नग कॉपर केवल के टुकड़े कुल वजनी 170 कि.ग्रा. कॉपर केवल किमती करीयन 68000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कार होण्डा सीआरव्ही क्रंमाक CG 07 CN 3846 को, तथा सयंत्र के भीतर प्रवेश करने का संयत्र का कूटरचित गेटपास बरामद किया गया।

जिस पर थाना भिलाई भट्टी पुलिस द्वारा अपराध क्रंमाक 153/2023 धारा 379,419,465, 468,471,120यी, भादवि, 25,26 छ.ग. राज्य सुरक्षा अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी संजय राठी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, तथा शेष फरार आरोपी लक्ष्मी तांडी की पता तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरीक्षक एस. एन. सिंह, प्र.आर. पुरूषोत्तम साहू एवं सीआईएसएफ यूनिट बीएसपी भिलाई की उल्लेखनीय भूमिका रही।

नाम आरोपी संजय कुमार राठी पिता स्व. विजय कुमार राठी 58 , वर्ष, लक्ष्मी पशु आहार के सामनें, मिनीमाता नगर, थाना नेवई जिला दुर्ग (छ.ग.)

बरामद संपत्ती 114 नग कॉपर केबल टुकड़े किमती करीबन 68,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन होण्डा सीआरव्ही क्रंमाक CG 07 CN 3846 किमती 5,00,000/- रूपये


scroll to top