भिलाई नगर 06 जनवरी 2023। कुम्हारी में बदमाशों का एक दिल दहला देने वाला वीडियों सामने आया है। वीडियों में कुछ बदमाश एक युवक को दौड़ा दौड़ाकर हाथ मुक्कों के बाद चाकू मारते हुये दिखाई दे रहे है। इस मामले में पीड़ित युवक की मौत हो गई है। वहीं, आरोपी अब भी फरार है, जिन्हें पुलिस पकड़ लिया है। घटना के कुम्हारी थाना की है।
जानकारी के मुताबिक, 1 जनवरी की रात देवबलौदा निवासी मृतक प्रवीण यादव 22 वर्ष अपने दोस्त विनय, मोहन यादव, खिलेश सिंह के साथ दशमेश ढ़ाबा खाना खाने गया था। रात करीब 12 बजे के आसपास खाना खाने के बाद सभी प्रवीण की एक्टिवा में पेट्रोल डलवाने के लिए ढ़ाबे के पास में ही आनंद पेट्रोल पंप गये। इस दौरान एक बाइक और स्कूटी में चार लड़के भी शराब के नशे में वहां पहुंचे। पेट्रोल डलवाने के दौरान प्रवीण और आरोपी युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ गया कि आरोपी युवकों ने प्रवीण और उसके दोस्तों के साथ मारपीट करने लगे। इस बीच आरोपियों ने अपने पास रखा चाकू निकाल लिया। चाकू देखकर प्रवीण और उसके दोस्त सड़क पर ही जान बचाकर दौड़ने लगे। इतने में आरोपियों ने प्रवीण को दौड़कर पकड़ लिया और उसे पिटते हुये चाकू से उसके पेट व अन्य हिस्सों पर वार कर दिया।
इस हमले में प्रवीण लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद सभी आरोपी मौके से ही फरार हो गये। इधर गंभीर हालत में प्रवीण को मेकाहारा लाया गया था। यहां पर उपचार के दौरान प्रवीण ने गुरूवार को दम तोड़ दिया। पुलिस पर आरोप हैं कि इस मामले में घटना की सूचना क बाद पुलिस भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। फिलहाल आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
इस संबंध में पुलिस का अपना पक्ष आया है पुलिस ने पूरे घटनाक्रम पर अपना पक्ष रखा जो इस प्रकार है….
- आवेश में हुई बकझक और फिर चाकूबाजी और हत्या।
- नही थी कोई भी पुरानी जान पहचान या रंजिश, पहली बार उसी पेट्रोल पंप पर उसी समय मिले थे दोनो गुट।
- 5 मीनट के अंदर बात सामान्य बकझक से चाकूबाजी तक पहुंची।
- पुलिस पेट्रोलिंग को घायल अवस्था में रोड के किनारे मिला था युवक , दुर्घटना की शंका के साथ तुरंत रायपुर इलाज के लिया भेजवाए था कुम्हारी TI पेट्रोलिंग ने। दोनो पक्षों में से कोई नहीं पहुंचा था थाना।
- अगले दिन दोपहर मारपीट की असूचना पर कुम्हारी पुलिस ने स्वयं सभी प्रार्थियों और परिजनों को ढूंढ कर आईपीसी 307 में दर्ज किया अपराध और खोजबीन शुरू की।
- बाइक का नंबर निकलने के लिए देखा गया सीसीटीवी और इस्तेमाल किए गए इमेज एन्हांसमेंट, ITMS हिस्ट्री एनालिसिस और गणित के permutation and Combination पद्धति
- रातों रात पकड़े गए सभी अपराधी, कुम्हारी थाना के अलावा छावनी अनुविभाग स्ट्राइक टीम, क्राइम ब्रांच, ITMS, RTO और वैशालीनगर तथा मोहन नगर के पेट्रोलिंग का रहा विशेष योगदान
आरोपियों में..
1.युवराज साहू उर्फ गोलू पिता योगेश्वर साहू 19 वर्ष रामनगर मुक्तिधाम वैशालीनगर
2. युगल निर्मलकर उर्फ बबलू पिता केजूराम निर्मालकर 18 वर्ष शीतला मंदिर राम नगर मुक्ति धाम वैशाली नगर
3. राहुल साहू पिता लक्ष्मण साहू 18 वर्ष राम नगर कुम्हारी
4. शिवम पाल बिट्टू पिता मोहर सिंह पाल 18 वर्ष रामनगर कुम्हारी
5. रजत सोनी पिता कमलेश सोनी 20 वर्ष रामनगर वैशाली नगर