भिलाई इस्पात संयंत्र में “हिंदी दिवस एवं राजभाषा पखवाड़ा” का आयोजन

IMG_20230914_222129.jpg

भिलाई नगर 14 सितंबर 2023 :- सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा 14 सितंबर 2023 को हिंदी दिवस मनाया गया। इसके साथ ही राजभाषा पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका वर्चुअल उद्घाटन समारोह, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्रीमती निशा सोनी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सभागार में संपन्न हुआ।

इस समारोह में कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधकगण, हिंदी समन्वय अधिकारीगण एवं अन्य उच्च अधिकारीगण के अलावा अन्य संयंत्रकर्मी सहित हिंदी प्रेमीजन ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्मिलित हुए थे। आरम्भ में महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशांत तिवारी ने सभी अतिथियों का किताब भेंटकर स्वागत किया एवं वरिष्ठ प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) श्री शैलेन्द्र ढोके ने स्वागत भाषण दिया। उप महाप्रबंधक (भूगर्भ शास्त्र) एवं हिंदी समन्वय अधिकारी (राजहरा खदान) श्री शमशाद रज़ा ने खनिज नगरी राजहरा तथा खदान क्षेत्रों में राजभाषा पखवाड़ा एवं हिंदी दिवस समारोह के विषय में अवगत कराया। उद्घाटन समारोह में संयंत्रकर्मी कवयित्री एवं उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुश्री स्मिता जैन, वरिष्ठ प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन–प्रोटोकॉल) श्री मनीष कुमार शुक्ला एवं मास्टर ऑपरेटिव कम टेक्नीशियन (सीएचएम-1) श्री अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा राष्ट्रप्रेम व राजभाषा हिंदी पर केन्द्रित स्वरचित कविताओं का पाठ किया गया।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती निशा सोनी ने राजभाषा पखवाड़ा के पोस्टर का विमोचन किया, साथ ही उन्होंने हिंदी दिवस को अविस्मरणीय बनाने के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा निर्मित ई-ग्रीटिंग का भी विमोचन किया।

मुख्य अतिथि श्रीमती निशा सोनी ने अपने उदबोधन में कहा कि, राजभाषा पखवाड़े के उदघाटन के अवसर पर आप सभी ने अपनी उपस्थिति से यह भरोसा दिया है, कि राजभाषा अनुपालन की दिशा में भिलाई बिरादरी का इस्पाती इरादा दृढ़ है। वह दिन दूर नहीं जब हमारा संयंत्र शत-प्रतिशत कार्यालयीन काम, हिंदी भाषा में ही करेगा। आज के इस समारोह में अपनी काव्यमय वाणी से हम सब को जिन कवियों ने उत्प्रेरित किया है, उन्हें हृदय से साधुवाद। वर्तमान समय में शासकीय स्तर पर भी हिंदी को प्रचारित करने निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस महीने दिल्ली में आयोजित जी-20 अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में भी हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग किया गया। साथ ही, विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत सरकार द्वारा हिंदी दिवस एवं अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस वर्ष यह आयोजन पुणे (महाराष्ट्र) में किया गया है। सरकारी स्तर पर जब ऐसे उच्च-स्तरीय अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं, तो हमारा भी दायित्व है कि हम अपनी ओर से हिंदी के प्रचार-प्रसार की दिशा में व्यक्तिगत व सामूहिक प्रयास करें।

राजभाषा पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत संयंत्र एवं खदान स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी, जो इस प्रकार हैं – 16 सितंबर को “ऑनलाइन क्विज़” प्रतियोगिता 18 सितंबर को “तात्‍कालिक निबंध लेखन” प्रतियोगिता, 20 सितंबर को “तात्‍कालिक काव्यलेखन” प्रतियोगिता, 21 सितंबर को “चित्र देखें-कहानी लिखें” प्रतियोगिता एवं 22 सितंबर को “मेरी माटी- मेरा देश, उन्नत भारत का परिवेश” विषय पर भाषण प्रतियोगिता। इन प्रतियोगिताओं में भिलाई इस्पात संयंत्र के खदान क्षेत्रों में कार्यरत कार्मिकों सहित सभी नियमित कार्मिक भाग ले सकते हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र, राजभाषा विभाग द्वारा सभी कार्मिकों से इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है। राजभाषा पखवाड़ा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 29 सितंबर 2023 को किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कनिष्ठ अनुवादक सह समन्वयक (राजभाषा विभाग भिलाई इस्पात संयंत्र) श्री मनोज सोनी ने किया।


scroll to top