हिंदी दिवस ब्रेकिंग :- साईं कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में हिंदी दिवस पर भाषण एवं काव्य पाठ का आयोजन

IMG_20230914_191839.jpg

भिलाई नगर 14 सितंबर 2023 :-:साई कॉलेज , सेक्टर 6 भिलाई में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अंजन कुमार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डी.बी .तिवारी, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ ममता सिंह उपस्थित थेl हिंदी दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय में काव्य पाठ एवं भाषण का आयोजन किया गयाl जिसमें कॉलेज के कई संकाय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया l

हिंदी का महत्व बताते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने लघु कथा के माध्यम से भाषा की कविता को अभिव्यक्त किया उन्होंने हिंदी भाषा के बढ़ती स्वरूप एवं विदेशों में हिंदी भाषा की मांग पर प्रसन्नता जारी करते हुए हिंदी अध्ययन अध्यापन से उसकी बारीकियां को समझने में हिंदी का स्थान बताया l कार्यक्रम के अतिथि डॉ अंजन कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा की भाषा किसी व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकती है मुझे किसी भाषा से कोई वेब नहीं है लेकिन जितने भी देश आप देखेंगे वहां उसकी खुद की भाषा होती है ।

जैसे चीन में चीनी जापान में जापानी लेकिन हमारे भारत देश की अपनी कोई भाषा नहीं है जो की एक सोचने का विषय है l जिसमें लेखन में समानता एवं इसकी अनिवार्यता को परिभाषित करते उन्होंने कहा कि हिंदी की भाषा वैज्ञानिकता पर आधारित है l कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों द्वारा भाषण एवं कविता पाठ के माध्यम से अपनी भावनाओं को प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों को कॉलेज द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए l

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ ममता सिंह के द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया l उनके द्वारा हिंदी एवं अंग्रेजी शब्द समूह के अंतर के साथ उसकी विशालता का भी जिक्र किया गया जिससे हिंदी का विकास और हो सके। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक गण उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालक डॉ वर्षा वर्मा सहायक अध्यापक हिंदी द्वारा किया गया l


scroll to top