भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एण्ड रॉड मिल विभाग में हिंदी कार्यशाला आयोजित….

IMG_20240530_235409.jpg

भिलाई नगर 30 मई 2024:- 29 मई  को भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एण्ड रॉड मिल विभाग के वर्क्स ऑफिस बिल्डिंग ‘सिक्योर भवन’ स्थित सभागार में महाप्रबंधक प्रभारी (बार एण्ड रॉड मिल)  योगेश शास्त्री के मुख्य आतिथ्य में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में बीआरएम विभाग के महाप्रबंधक द्वय श्री एस एन त्रिपाठी व श्री शिखर तिवारी, उप महाप्रबंधक श्री तुषार श्रीखण्डे, वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुनील सोनी, उप प्रबंधक सुश्री ग्लेमिका पटेल तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रभारी (बार एण्ड रॉड मिल) श्री योगेश शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी भाषा की विशेषता है कि, इसमें भाव एवं शब्दों में एकरूपता रहती है। हिंदी एक समावेशी भाषा है, हमें कठिन शब्दों का प्रयोग करने से बचना चाहिए व बोलचाल की सरल हिंदी का प्रयोग करना चाहिए। भाषा का मुख्य उद्देश्य है संप्रेषण, और इसके लिए सरल हिंदी ही सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। हिंदी हमारे समग्र निष्पादन में भी सहायक है।

कार्यक्रम में राजभाषा विभाग द्वारा सामान्य ज्ञान, यातायात, सुरक्षा, पर्यावरण एवं वित्तीय शब्द ज्ञान पर आधारित एक रोचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेता हैं- प्रथम पुरस्कार- सुश्री कविता कुमारी (ओसीटी), द्वितीय पुरस्कार- सुश्री सिमा कुमारी (ओसीटी), तृतीय पुरस्कार सुश्री फूलमनी (एमओसीटी)। प्रोत्साहन पुरस्कार श्री सुनील कुमार सोनी (वरिष्ठ प्रबंधक), श्री वेमुकूरि इम्मानुएल (ओसीटी) तथा श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह (वरिष्ठ प्रबंधक) ने प्राप्त किया। 

वरिष्ठ प्रबंधक एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह ने विभाग द्वारा हिंदी के क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय कार्यों एवं संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं की जानकारी दी व विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि संयंत्र स्तरीय एवं ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ स्तरीय प्रतियोगिताओं सहित समस्त राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं एवं आयोजनों में बार एण्ड रॉड मिल के कार्मिकों की सदैव प्रतिभागिता रहती है। संयंत्र की पत्रिका ‘भिलाई भाषा भारती’ तथा नराकास की पत्रिका ‘महानदी’ के प्रत्येक अंक में बार एण्ड रॉड मिल के कार्मिकों की रचनाएँ प्रकाशित होती हैं।  

इस अवसर पर उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा गूगल ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग एवं ऑनलाइन नोटशीट प्रणाली ‘सैप’ में हिंदी में नोटशीट बनाने का प्रदर्शन किया। उन्होंने कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को हिंदी में अधिकाधिक़ कार्य करने हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। समस्त प्रतिभागियों ने गूगल ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग को हिंदी में कार्यालयीन कार्य करने के लिए अत्यंत ही उपयोगी एवं सुविधाजनक निरूपित किया।


scroll to top