भिलाईनगर 14 फरवरी 2024 :- वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता रोकने शहर में आज हिंदू संगठनों की एक बड़ी रैली निकली। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घूम घूमकर प्रेमी युगल पर नजर रखे हुए थे। इस दौरान विवाद की आशंकाओं को देखते हुए पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर रहा। हिंदू संगठनों की रैली के साथ साथ पुलिस बल चल रहा था। वहीं शहर के पार्क, होटल, कैफे व रेस्टोरेंट सहित प्रेमी युगल के मिलने जुलने वाले चर्चित जगहों पर पुलिस जवानों की तैनाती देखने को मिली।
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सार्वजनिक स्थलों पर वेलेंटाइन के नाम पर अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए रैली निकालकर शहर का भ्रमण किया। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मैत्री बाग, जवाहर उद्यान, सिविक सेंटर समेत अन्य जगहों पर जाकर निरीक्षण किया।
संगठनों ने शहर में वेलेंटाइन डे के विरोध में बाइक रैली भी निकाली। रैली शहर में फोरलेन सड़क सहित भिलाई टाउनशिप और नेहरू नगर, स्मृति नगर, जुनवानी वैशाली नगर, रिसाली आदि क्षेत्र से वैलेंटाइन डे के विरोध में नारेबाजी करते हुए गुजरी।
संगठन के सदस्य होटल, कैफे व रेस्टोरेंट आदि में प्रेमी जोड़ों को खोजते नजर आए। हालांकि समाचार लिखे जाने तक हिंदू संगठनों को रुबरु होने का मौका नहीं मिला। लेकिन विवाद की आशंकाओं को देखते हुए हिंदू संगठनों की रैली में पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल रहे। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि वैलेंटाइन डे सनातन संस्कृति के मुंह पर तमाचा जैसा है। पश्चिमी सभ्यता का कोई भी आयोजन शहर में में स्वीकार्य नहीं है। उन्होने इस दिन को सनातन विरोधी बताया।
हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने होटल, कैफे और रेस्टोरेंट संचालकों को भी आगाह किया कि वैलेंटाइन डे के नाम पर वे अपने संस्थान में अश्लीलता को स्थान न दें। इधर एएसपी शहर अभिषेक झा का कहना है कि हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए वैलेंटाइन डे पर शहर में सुरक्षा के मद्देनजर अलग व्यवस्था सुनिश्चित की गई। संवेदनशील जगह पर पुलिस कर्मियों को तैनात रखा गया। वहीं किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ बजरंग दल जिला दुर्ग द्वारा वैलेंटाइन डे का विरोध किया गया विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि सभी पार्कों को सर्चिंग की गई मैत्री गार्डन जुबली पार्क सेक्टर 8 पार्क राजेंद्र प्रसाद पार्क सूर्या मॉल पूरे दुर्ग भिलाई भ्रमण कर वैलेंटाइन डे का पूर्ण रूप से विरोध किया गया प्रेमी जोड़े मिलने पर उनको उठक बैठक करा कर समझाइए व चेतावनी दी गई वह समझाया गया कि आज के दिन को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाए सभी होटलों को भी चेतावनी दी गई की वैलेंटाइन डे जैसे प्रोग्राम को की गई तो बजरंग दल पूर्ण रूप से होटल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप विभाग संयोजक रवि निगम दुर्गा वाहिनी ज्योति शर्मा जी विभाग सहसंयोजक कुशल तिवारी जिला विस्तारक प्रमुख ईश्वर गुप्ता जिला सत्संग प्रमुख इंद्रजीत महाराज जिला उपाध्यक्ष कमल साव जिला सहसंयोजक अजय सेन जिला सुरक्षा प्रमुख अनिल बहरा जिला सहसंयोजक राजा साहू जिला सह विस्तारक प्रमुख विशाल ताम्रकार जिला सह मंत्री विशेष सह संपर्क प्रमुख नंदन ओझा ऋतिक सोनी जिला सह सुरक्षा प्रमुख योगेश वर्मा टोमन वर्मा करण सोनी दीपक कुलकर्णी आतिश गौर आकाश कुमार वनिल बहरा राजा सिंह राहुल खत्री विशाल अग्रहरी सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।