हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा भिलाई पहुंची… टाउनशिप में संतों का किया गया भव्य स्वागत…. पूर्व पार्षद पी. श्रीनिवास राव के नेतृत्व में हुआ आयोजन….

IMG-20230316-WA0835.jpg

भिलाई नगर 16 मार्च 2023 : आज गुरुवार 16 मार्च को हिन्दू स्वाभिमान जागरण के तहत संत पद यात्रा छत्तीसगढ़ के भिलाई में से 01/ प्रवास फ्रांस स्ट्रीट-1 – में संतो का भव्य स्वागत किया गया इस आयोजन में पूर्व पार्षद पी श्रीनिवास राव के द्वारा संतो का चरण प्रक्षालन एवं पूजन कीया गया। संतो के भोजन एवं विश्राम की विशेष व्यवस्था पी. श्रीनिवास जो के द्वारा करवाई गई।

इस कार्यक्रम में विशाल भंडारे का आयोजन करव गया जिसमे श्रीमती ज्योति शर्मा, (हिन्दुबादी), मनीष पाण्डे (श्री राम जन्म उत्सव समीति) श्रीमती स्वीटी कौशिक (भा.ज.पा. मंहिला मोर्चा श्री तिपुरारी सिंह, श्रीनिवास, श्रीमती निर्मला नायडु, श्रीमती पी – गीता राव , अग्निकुल क्षत्रिय समाज से पापाराव गोपाल कृष्णाजी, आनंद बाबा, हिमांशु पलाश, अमित‌ पाठक -विजय नायुड बसंत प्रधान, शिबु प्रसार, हेमंत निषाद ने विशेष योगदान दिया – से01 से सैकड़ो की संख्या में महिलाओ ने संतो के स्वागत मे बढ़चढ कर हिस्सा लिया एवं संतो से आर्शिवाद प्राप्त किया। इस अवसर में से 07, एवं से 04, की महिला भजन मंडली के द्वारा भजनौ “का आयोजन भी किया गया।

ज्ञातव्य हो कि मम दीक्षा हिन्दू रक्षा, मम मंत्र समानता ।।” को चरितार्थ करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रांत के चारों दिशाओं से हिन्दु स्वाभिमान जागरण एवं सामाजिक समरसता हेतु पूज्य संत समाज चार पवित्र स्थानो से पद यात्रा पर निकल रहें हैं। यह यात्रा प्रान्त के 34 जिलो से होकर गुजरेगी।

जिसका उद्देश्य गिरिकंदराओ, वनों, ग्रामों, झुग्गी बस्तिओं एवं नगरों में निवास करने वाले हिन्दू समाज बन्धुओं के बीच संगत (सत्संग) और पंगत को माध्यम बनाकर, एकात्म एकरस संगठित हिन्दू समाज का प्रकटीकरण कर, हिन्दूभाव (स्वाभिमान) जागरण करना है। जो कि जाति-पाति भाषा पंथ क्षेत्र एवं राजनैतिक भेद भावों से उपर उठकर राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभायेंगें।

पूज्य संतो ने समस्त सनातनी हिन्दू समाज, पंथ व समाज प्रमुखों एवं सभी संगठनो से आह्वान किया है कि समाज में बढती हुई विषमता, भेदभाव, जनसंख्या असंतुलन, धर्मान्तरण, गौ तस्करी, भूमि व लव जिहाद एवं धार्मिक, सांस्कृतिक आक्रमण, आदि समस्याओं के समाधान व जागरण हेतु, संतो के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर साथ चलें।


scroll to top